कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) इस समय चर्चाओं में बनी हुई है. इसी बीच राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास नेशनल विचारधारा नहीं है. मगर उनका भी सम्मान है. राहुल गांधी ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी के पास नेशनल विचारधारा नहीं है. यूपी में ज़रूर उनकी अपनी पोजिशनिंग है जिसके कारण शायद वो यात्रा में न आएं. लेकिन उनका भी सम्मान है.”
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “Mutual respect रहे. वो भी हमारा सम्मान करें, हम भी उनका सम्मान करें.”
भाजपा पर भी निशाना साधा
इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस- बीजेपी एक हो ही नहीं सकते. अगर ऐसा होता तो मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं करते. कांग्रेस और बीजेपी दो अलग-अलग विचारधारा है.”
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज सभी संस्थाओं पर एक विचारधारा का कब्जा है. मैं विपक्ष का बहुत सम्मान करता हूं. हमें Central ideological framework की जरूरत है जो कांग्रेस ही दे सकती है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में आने का कोई न्यौता नहीं मिला. इसी दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बीजेपी को एक ही बताया था. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 3 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी.
यूपी में अकेली पड़ी कांग्रेस! भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होंगे अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT