कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पास इटली में है घर, क्या आप इसकी कीमत जानते हैं?

यूपी तक

• 11:23 AM • 17 Feb 2024

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इसके पीछे वजह है उनका राजयसभा चुनाव के लिए नामांकन करना. बता दें कि ऐसा पहली बार होगा कि सोनिया गांधी उच्च सदन यानी राज्याभा जाएंगी.

पांच साल में बढ़ी सोनिया की प्रॉपर्टी

पांच साल में बढ़ी सोनिया की प्रॉपर्टी

follow google news

Sonia Gandhi News: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इसके पीछे वजह है उनका राजयसभा चुनाव के लिए नामांकन करना. बता दें कि ऐसा पहली बार होगा कि सोनिया गांधी उच्च सदन यानी राज्याभा जाएंगी. अब तक वह लोकसभा से चुनती आई हैं. वर्तमान में सोनिया रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. मगर सोनिया ने ऐलान किया है कि स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस बीच राज्यसभा चुनाव के लिए सोनिया ने जो एफिडेविट दाखिल किया है, उसकी जानकारी निकलकर सामने आई है. खबर में आगे जानिए सोनिया गांधी के एफिडेविट से क्या-क्या पता चला?

यह भी पढ़ें...

सोनिया की इटली वाली प्रॉपर्टी की क्या है कीमत?

 

जस्थान से राज्यसभा चुनाव में नामांकन में दिए गए शपथपत्र में सोनिया गांधी ने इटली में पिता की प्रॉपर्टीमें अपना हिस्सा बताया है. सोनिया गांधी का पैतृक घर इटली के लुसियाना में है. सोनिया गांधी ने नामांकन विवरण में पिता की प्रॉपर्टी में से उनके हिस्से की कीमत 26 लाख 83 हजार 594 रुपए बताई है. सोनिया को पिता की प्रॉपर्टी में अपने हिस्से से इनकम होती है. इससे होने वाली आय के लिए लिए सोनिया ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लिए लाइसेंस लिया है.    

 

 

सोनिया की संपत्ति में 72 लाख रुपये का हुआ इजाफा

एफिडेविट के अनुसार, सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड़ की प्रॉपर्टी है. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद 5 साल में  सोनिया गांधी की चल और अचल संपत्ति में 72 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. सोनिया गांधी ने रायबरेली से 2019 में लोकसभा चुनाव वाले शपथ पत्र में कुल 11.81 करोड़ की संपत्ति बताई थी. 5 साल में सोनिया गांधी की प्रॉपर्टी की कुल कीमत में 72 लाख की बढ़ोतरी हुई है. सोनिया के पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना है.

सोनिया को मिलती है किताबों की रॉयल्टी

सोनिया गांधी ने अपनी आय में सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, रॉयल्टी से आय, बैंक जमाओं का ब्याज, म्यूचुअल फंड से डिविडेंड, कैपिटल गेन भी लिखा है. सोनिया गांधी को किताबों की रॉयल्टी मिलती है. सोनिया का पेंगुइन बुक इंडिया, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, प्रेसआनंदा पब्लिशर्स, कांटिनेंटल प्रकाशन से करार है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से 1.69 लाख रुपये की रॉयल्टी मिलती है.

  • सोनिया गांधी की चल संपत्ति: 6.38 करोड़ रुपये  
  • नकद: 90 हजार रुपये  
  • बैंक में जमा:  5.30 लाख रुपये  

आपको बता दें कि सोनिया गांधी के पास सात म्यूचुअल फंड हैं. उनके पास 3.88 करोड़ कुल कीमत के शेयर हैं (1.90 लाख के यंग इंडिया के कुल 1900 शेयर, प्रत्येक की कीमत 100 रुपये, मारुति टेक्निकल सर्विस के 10 शेयर 100 रुपये कीमत). उनके पास 1.04 करोड़ के गहने और सोना चांदी हैं. 1267.300 ग्राम सोना, 88 किलो चांदी का कुल बाजार मूल्य 1.07 करोड़ रुपये है.    

 

 

एफिडेविट से पता चला है कि सोनिया गांधी के पास खुद का कोई भी वाहन नहीं है. वहीं, सोनिया गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी खुद के पास कोई वाहन नहीं बताया था. 

सोनिया गांधी ने पिछले पांच साल में आयकर रिटर्न में दिखाई ये सालाना आय:

  • वित्त वर्ष     :   आय 
  • 2018-19  :   10.23 लाख 
  • 2019-20  :   10.57 लाख 
  • 2020-21  :   09.90 लाख 
  • 2021-22. :  10.68 लाख 
  • 2022-23  :  16.69 लाख 

वहीं, सोनिया गांधी ने अपने खिलाफ एक मुकदमा नेशन हेराल्ड मामले में बताया है. शपथ पत्र में नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में धारा 420,120 बी, 403,406 के तहत केस पैंडिंग है/ दिल्ली हाईकोर्ट ने  22 फरवरी 2022 को ट्रायल कोर्ट की प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है.

    follow whatsapp