Up Politics: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बने I.N.D.I.A.N गठबंधन पर साल 2023 में ही खतरों के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच ऐसा सियासी घमासान मचा है, जिसने I.N.D.I.A.N गठबंधन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. आलम ये है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रहे हैं और दोनों के बीच तीखी बयानबाजी हो रही हैं. इसी बीच अब अजय राय ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर टिप्पणी करते हुए उनकी हैसियत और चिरकुट जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. अब इसी को लेकर अजय राय ने अखिलेश पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जिसने अपने पिता का सम्मान नहीं किया, वह हमारा क्या सम्मान करेगा.
अजय राय ने किए अखिलेश पर जमकर सियासी वार
अजय राय ने UP Tak से बात करते हुए कहा, अब यूपी में INDIA गठबंधन टूटेगा या रहेगा, अब यह अखिलेश जी को तय करना है. हम लोगों ने आगे बढ़कर घोसी में समर्थन किया था, हम लोगों ने हमेशा इनका साथ दिया है, जिससे भारी मतों से यह चुनाव भी जीते थे.
अजय राय ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं, जहां पर इनका कोई जन आधार ही नहीं है. हमने वहां पर अखिलेश यादव से साथ मांगा था. उसके बाद हम लोग आगे का तय करते, लेकिन अखिलेश यादव ने मुझे गालियां दी. अखिलेश ने मेरे ऊपर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
‘पिता का सम्मान नहीं किया तो हमारा कैसा सम्मान’
अजय राय ने कहा, अखिलेश यादव के पिताजी मुलायम सिंह यादव का हम लोगों ने सदैव सम्मान किया. मगर इन्होंने अपने पिताजी का भी सम्मान नहीं किया. भरे मंच से अपने बाप को बेइज्जत किया. जो व्यक्ति अपने पिता का सम्मान नहीं कर सका, वह हम जैसे छोटे कार्यकर्ता का क्या सम्मान करेगा.
अजय राय ने आगे कहा, मैं अखिलेश यादव से यही कहूंगा कि आप इतने बड़े परिवार के व्यक्ति हैं, आप सैनिक स्कूल और ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं, मुलायम सिंह यादव जैसे कद्दावर नेता के बेटे हैं, आपको इस तरीके की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए.
BJP को हराने के लिए सपा-कांग्रेस को साथ आना होगा- अजय राय
अजय राय ने आगे कहा, अखिलेश यादव ने मुझे गालियां दी. अपमानित किया. मैं कहता हूं कि अगर बीजेपी को हराना है तो आप कांग्रेस का मजबूती से साथ दीजिए. जिससे भाजपा हार सके. इससे देश में संदेश भी जाएगा कि समाजवादी पार्टी ने मजबूती से कांग्रेस का साथ दिया है.
‘सपा मिली हुई है BJP के साथ?’
यूपीतक से बात करके हुए अजय राय ने कहा कि, उत्तराखंड में भी समाजवादी पार्टी की कोई जमीन नहीं है. लेकिन इन्होंने वहां भी अपना उम्मीदवार उतारा. ये चुनाव भी हारे. इससे साफ तौर पर साबित होता है कि आखिर भाजपा के साथ कौन मिला हुआ है.
‘अगर कोई गलती हुई है तो माफ करें’
इस दौरान अजय राय ने एक बार फिर अखिलेश यादव की तरफ सियासी दोस्ती का हाथ बढ़ाया. उन्होंने कहा, “मैं अखिलेश यादव से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे क्षमा करें. वह कांग्रेस का समर्थन करें और बीजेपी को हराने में सहयोग करें.”
ADVERTISEMENT