उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस यूपी में खुद को मजबूत करने में जुटी है. जिसके चलते यूपी में भारत जोड़ो यात्रा से माहौल बनाने की कोशिश है. वहीं यूपी कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा, सूबे के 6 प्रांतों में निकालेगी, जिसे प्रदेशिक भारत जोड़ो यात्रा कहा जा रहा है. इसमें 22 00 किलोमीटर तक यात्रा की जाएगी. यूपी कांग्रेस पश्चिम, ब्रज, अवध, पूर्वांचल और प्रयागराज जोन में यात्रा निकालेगी. इस यात्रा की अगुवाई नसीमुद्दीन सिद्दीकी , नकुल दुबे ,अनिल यादव ,वीरेंद्र चौधरी और अजय राय करेंगे.
ADVERTISEMENT
इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ, आम जनता को भी जोड़ने की योजना बनाई गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के नामचीन लोगों को न्योता भेजा गया है. यात्रा में 500 व्यक्ति लगातार चलते रहेंगे. जिस भी जिले से यात्रा गुजरी की वहां से नए लोग जुड़ जाएंगे.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर से शुरू होगी रामपुर में समापन होगी. ब्रज धाम की यात्रा बरेली से शुरू होकर मथुरा में समापन होगा. मध्य जोन की यात्रा बाराबंकी से शुरू होगी और हरदोई में समाप्त होगी. कानपुर बुंदेलखंड जोन की यात्रा कानपुर से शुरू होगी और चित्रकूट में समाप्त होगी. पूर्वांचल जोन की यात्रा कुशीनगर से शुरू होगी और संतकबीर नगर में समापन होगी. प्रयागराज जोन की यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी और बनारस समाप्त होगी.
जनवरी में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंचेगी तो उनके समर्थन में यह 6 प्रांतीय यात्रा भी रहेगी. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत के मुताबिक, प्रांतीय यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश को कवर करेंगी. राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होंगी. यात्रा में हर दिन 500 लोग शामिल रहेंगे 2200 किमी की यात्रा की जा रही है, जो पूरे उत्तर प्रदेश को जोड़ देगी.
लखनऊ: पति-पत्नी का विवाद सुलझा रही थी पुलिस, तभी दंपति ने वो किया जिसकी नहीं थी उम्मीद
ADVERTISEMENT