दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए बृजभूषण सिंह के बयान, पहलवानों के गंभीर आरोपों को बताया झूठा!

हिमांशु मिश्रा

12 May 2023 (अपडेटेड: 12 May 2023, 06:54 AM)

Brij Bhushan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है. पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस…

UPTAK
follow google news

Brij Bhushan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है. पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. वहीं, आज यानी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के बयान दर्ज किए. साथ ही पुलिस ने कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं. वहीं, दोबारा जरूरत पड़ने पर फिर से बयान दर्ज कराए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा. आपको बता दें कि बृज भूषण के साथ विनोद तोमर (अस्सिटेंट सेक्रेटरी WFI) के भी बयान दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, महिला डीसीपी के सुपरविजन में दस सदस्यीय SIT टीम बनाई गई है.

यह भी पढ़ें...

बृज भूषण ने कही ये बात

बृजभूषण शरण ने अपनी सफाई मे कुछ वीडियो एविडेंस और मोबाइल डाटा जमा करने की बात कही है. बृजभूषण ने पुलिस को कहा है कि वो जल्द ही इन सब चीजों को पुलिस को सौपेंगे.

दिल्ली पुलिस जांच के लिए यहां-यहां गई

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस जांच के लिए अब तक दिल्ली के बाहर उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, कर्नाटक समेत कुछ और जगहों पर गई है. आपको बता दें कि महिला पहलवानों के बयान के आधार पर पुलिस की टीम जांच के लिए दिल्ली से बाहर गई है.

    follow whatsapp