मंत्री लोगों को कर रही थीं संबोधित, BJP विधायक माइक से अपना चेहरा सहला रहे थे! वीडियो वायरल

राम प्रताप सिंह

20 Jun 2023 (अपडेटेड: 20 Jun 2023, 11:22 AM)

यूपी के देवरिया जिले में बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जिले में यूपी…

UPTAK
follow google news

यूपी के देवरिया जिले में बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जिले में यूपी बोर्ड के टॉपर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम देवरिया जिले में यूपी बोर्ड के टॉपर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं और वहीं उनके बगल में बैठे बरहज विधानसभा से बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा हुए थे. विधायक सामने लगे माइक से अपना चेहरा सहलाते नजर आए. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

गौरतलब है कि 14 जून को विकास भवन के गांधी सभागार में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि देवरिया जिले की सलेमपुर से बीजेपी विधायक विजयलक्ष्मी गौतम, जो उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हैं. वह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं. वहीं, इस कार्यक्रम में बरहज से बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा भी उपस्थित थे. इसके अलावा डीएम अखंड प्रताप सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित थे.

    follow whatsapp