UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. भाजपा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय से बाहर निकलते समय मौर्य ने मीडियाकर्मियों के सामने कोई टिप्पणी नहीं की. डिप्टी सीएम की भाजपा अध्यक्ष से लगभग 1 घंटे की मुलाकात हुई. इसके बाद अलग से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मुलाकात जेपी नड्डा से हुई. चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच के तनाव को कम करने को लेकर यह चर्चा हुई है.
ADVERTISEMENT
हालांकि नड्डा के साथ मौर्य की यह बैठक रविवार को प्रदेश की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री के इस बयान के बाद महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि "संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है." मालूम हो कि नड्डा ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि पार्टी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के प्रचार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर सकी.
ऐसी खबर है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से यह कहा गया कि किसी भी सूरत में सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर ऐसी कोई बयानबाजी ना की जाए, जिससे पार्टी हित का नुकसान हो. भाजपा कार्य समिति की बैठक में जिस तरीके से अलग-अलग विचार सामने आए, इससे यूपी में बड़े नेताओं के बीच, बड़े मतभेद की चर्चा सामने आ गई. पार्टी चाहती है कि इसपर लगाम लगे और सरकार-संगठन के बीच एकता का संदेश दिया जाए.
वहीं, उत्तर प्रदेश संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर के भी चर्चा की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही भाजपा संगठन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT