गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के तीन भूखंडों को जिला प्रशासन ने कुर्क करने का आदेश जारी किया

यूपी तक

• 02:51 AM • 23 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीब साढ़े सात करोड़ रुपये कीमत के तीन भूखंडों को कुर्क करने का जिला प्रशासन…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीब साढ़े सात करोड़ रुपये कीमत के तीन भूखंडों को कुर्क करने का जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया, ‘गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन का उपयोग करके अपनी मां के नाम पर तीन भूखंड खरीदे थे.’

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया, ‘जिला प्रशासन ने शनिवार को गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत भूमि के भूखंडों की कुर्की की अनुमति जारी कर दी है. कुर्की जल्द ही की जाएगी.’

आपको बता दें कि माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं.

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को मऊ कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत

    follow whatsapp