राज्यसभा में यूपी की 11 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होना है. इसके लिए नामांकन आज यानी मंगलवार से 31 मई तक होगा. चुनाव को लेकर आज देर शाम तक सीएम योगी आदित्यनाथ रणनीति पर मंथन करेंगे.
ADVERTISEMENT
चुनाव में बीजेपी 8 और एसपी 3 प्रत्याशी खड़ा कर सकती है. विधायकों की संख्या के हिसाब से 11 होंगे तो निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. अगर 12वां प्रत्याशी उतार गया तो चुनाव होगा और क्रॉस वोटिंग के भी चांसेज हैं.
आज राज्यसभा के इन्हीं सीटों पर उम्मीदवार और रणनीति को लेकर यूपी भाजपा में मंथन होगा. देर शाम सीएम आवास पर कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है. बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी है.
इस बैठक में सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में तय नामों को दिल्ली भेजा जा सकता है.
यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव, जानें BJP के खाते में जाएंगी कितनी?
ADVERTISEMENT