Up Politics: विपक्षी दलों ने अपना महागठबंधन I.N.D.I.A बना लिया है. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी नीत NDA भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के बीच खूब राजनीति हो रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) ने फूलन देवी को याद किया है और कई मुद्दो पर खुलकर अपनी बात रखी है.
ADVERTISEMENT
कौन होगा I.N.D.I.A का प्रधानमंत्री दावेदार
भाजपा सवाल उठा रही है कि विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? अब अखिलेश यादव ने भाजपा के इस सवाल का जवाब दे दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि, “हमारे पास इतने प्रधानमंत्री हैं कि सब प्रधानमंत्री बन सकते हैं. कोई ना कोई प्रधानमंत्री बनेगा ही. ये हम लोग तय करेंगे. इसमें भारतीय जनता पार्टी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”
‘NDA की निकल चुकी है हवा’
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, “एनडीए की हवा निकल चुकी है, इसलिए उनको जो कोई मिल रहा है, उनको शामिल कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का सफाया होगा.”
RSS और BJP मणिपुर हिंसा के जिम्मेदार- अखिलेश
मणिपुर घटना पर अखिलेश यादव ने कहा, “मणिपुर जैसी घटना कहीं दुनिया में नहीं हुई होगी. इस घटना ने भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में गिराई है. ऐसी तस्वीरे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. मणिपुर में तमाम हिंसा की घटनाएं हो रही हैं.” अखिलेश यादव ने आगे कहा कि RSS की नफरत फैलाने की राजनीत और भाजपा की वोट की राजनीति ही मणिपुर हिंसा की जिम्मेदार हैं.
फूलन देवी का अपमान हुआ- अखिलेश यादव
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मालदा में भी 2 महिलाओं को नंगा कर घुमाए जाने का मामला सामने आया है. इस पर भी अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा, “जहां कहीं भी इस तरीके के मामले आ रहे हैं, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. मैं इस समय कोई भी विवादित बात नहीं कहना चाहता हूं.”
इस दौरान अखिलेश यादव ने फूलन देवी का भी जिक्र किया. अखिलेश ने कहा कि एक समय था जब फूलन देवी का अपमान हुआ. तो सोचिए आज भी वह खाई पट नहीं पाई है. इसलिए मणिपुर में जो घटना हुई है, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
ADVERTISEMENT