उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल लगातार बड़े-बड़े वादे करने में लगे हैं. इस बीच 24 नवंबर को समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को लेकर एक वादा किया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, ”किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.”
बता दें कि पिछले साल से जारी किसान आंदोलन के बीच हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था, उसके बाद अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था, ”अमीरों की बीजेपी ने भूमि अधिग्रहण और काले कानूनों से गरीबों-किसानों को ठगना चाहा. कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन एसपी की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-कानून वापस ले ही लिए. बीजेपी बताए सैकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी.”
3 कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी प्रदर्शनकारी किसान संगठन एमएसपी पर कानूनी गारंटी सहित अपनी बाकी मांगों के साथ आंदोलन जारी रखे हुए हैं. इस बीच विपक्षी दल लगातार किसानों के मुद्दों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरने में लगे हुए हैं.
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा था कि केंद्र सरकार को उन किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करनी चाहिए, जिनकी कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
MSP की कानूनी गारंटी से इकॉनमी पर क्या असर पड़ेगा? एक्सपर्ट से समझिए हर अहम पहलू
ADVERTISEMENT