एक्टर/प्रॉड्यूसर/क्रिटिक के रूप में फेमस सेलिब्रिटी कमाल आर खान (KRK) ने इस बार सिनेमा से अलग चुनावों को लेकर भविष्यवाणी की है. ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के टॉप इंफ्लूएंसर्स में शुमार KRK ने यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपना आकलन जारी किया है. मजेदार बात यह है कि KRK का आकलन अबतक जारी हुए टॉप चुनावी सर्वे और ओपिनियन पोल से बिल्कुल अलग है.
ADVERTISEMENT
KRK ने यूपी चुनावों के रिजल्ट के बारे में अपना आकलन जारी करते हुए समाजवादी पार्टी को सीटों के मामले में नंबर एक पर बताया है. केआरके ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनके आकलन के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 100-140 सीटें मिलेंगी. हालांकि अबतक जारी हुए तकरीबन सारे ओपिनियन पोल BJP की बढ़त दिखाते आए हैं.
KRK के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) 180 से अधिक सीटें जीत सकती है. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी को है. 7 फेजों में होने वाले इस चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
जानिए टॉप के ओपिनियन पोल क्या बता रहे हैं
हालांकि, KRK ने समाजवादी पार्टी को सबसे अधिक सीटों का अनुमान जताया है, लेकिन अबतक सामने आए ओपिनियन पोल अलग ही कहानी बता रहे हैं. ABP News C-Voter के लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक, यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए BJP गठबंधन को 225-237 सीटें, एसपी गठबंधन को 139-151 सीटें, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं, टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीजेपी+ को 213-231 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, दूसरी ओर एसपी+ को 147-158, बीएसपी को 10-16 और कांग्रेस को 9-15 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ने भी यूपी चुनाव पर फाइनल ओपिनियन पोल के आंकड़े जारी किए थे. जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 241-263, एसपी गठबंधन को 130-151, बीएसपी को 4-9, कांग्रेस को 3-7, जबकि अन्य को 2-6 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है.
यूपी के देवबंद में पैदा हुए हैं KRK
कमाल आर खान (KRK) बॉलीवुड की दुनिया में क्रिटिक के तौर पर काफी फेमस हैं. ट्विटर पर KRK के पास 5 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. वह खुद को एक्टर/प्रॉड्यूसर/क्रिटिक के तौर पर पेश करते हैं. KRK यूपी के देवबंद में पैदा हुए लेकिन मुंबई में करियर बनाते हुए गल्फ पहुंच गए. बताया जाता है कि दुबई में KRK आलिशान जिंदगी जीते हैं और गल्फ में गारमेंट का बिजनेस चलाते हैं.
सर्वे: UP में किसकी बनेगी सरकार? वोट शेयर से लेकर सीट तक के अनुमान देखिए
ADVERTISEMENT