घोसी उपचुनाव: मुस्लिम बहुल इलाकों में देखिए कैसे चल रही है वोटिंग, क्या है पूरा माहौल

उदय गुप्ता

• 03:12 AM • 05 Sep 2023

Ghosi Byelection: घोसी विधानसभा में उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मौसम ठीक होने की वजह से सुबह…

UPTAK
follow google news

Ghosi Byelection: घोसी विधानसभा में उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मौसम ठीक होने की वजह से सुबह से ही वोटिंग बूथों पर लोगों की कतार देखने को मिल रही है. यूपी Tak पर भी घोसी उपचुनाव की विस्तृत कवरेज लगातार जारी है. सुबह सुबह घोसी में कैसा माहौल है, इसे आप हमारे यूट्यूब चैनल पर चल रही लाइव कवरेज में यहां नीचे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

घोसी उपचुनाव के दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. हमारे रिपोर्टर ने घोसी विधानसभा के कोपागंज के मुस्लिम बहुल इलाके दोसपुरा में चल ही पोलिंग का जायजा लिया. बड़े पैमाने पर पुरुष और महिलाएं वोटिंग के लिए लाइन में लगे नजर आए. आप यहां नीचे वोटिंग की लेटेस्ट तस्वीरें देख सकते हैं.

सपा का आरोप, प्रशासन अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में बिजली के तार काट रहा

आपको बता दें कि घोसी में वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी ने राज्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा ने ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों और सपा समर्थक मतदाताओं के घरों में बिजली के तार काट रही है. आरोप लगाया कि पुलिस थाना घोसी में बुलाकर सीओ, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, आरक्षी भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अल्पसंख्यकों सहित सपा समर्थक मतदाताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने अथवा मतदान में भाग न लेने की हिदायत दी जा रही हैं.

हालांकि आरोप बीजेपी की तरफ से भी लगाए गए हैं कि सपा प्रत्याशी द्वारा मुस्लिम और दलित बहुल मतदान केंद्रों एवं गांवों में पैसे बांटे जा रहे हैं. बीजेपी की तरफ से भी चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. आपको बता दें कि इस उपचुनाव को उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के गठजोड़ ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के बीच पहली चुनावी भिड़ंत के तौर पर देखा जा रहा है. दारा सिंह चौहान के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह चुनाव हो रहा है. बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

एक अनुमान के मुताबिक, घोसी में लगभग 4.38 लाख मतदाताओं में से 90,000 मुस्लिम, 60,000 दलित और 77,000 अगड़ी जाति से हैं, जिनमें 45,000 भूमिहार, 16,000 राजपूत और 6,000 ब्राह्मण शामिल हैं.

    follow whatsapp