गोला उपचुनाव: JPS राठौर बोले- ‘अभी अतीक ने की, आगे मुख्तार-आजम भी CM योगी की तारीफ करेंगे’

अभिषेक वर्मा

• 04:19 AM • 01 Nov 2022

gola gokarannath by election 2022: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri news)गोला जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (gola gokarannath by election 2022) में चुनाव प्रचार जोरों…

UPTAK
follow google news

gola gokarannath by election 2022: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri news)गोला जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (gola gokarannath by election 2022) में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच जमकर वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी कड़ी में गोला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे यूपी सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने यूपी तक से खास बातचीत की है.

यह भी पढ़ें...

अमन गिरी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे जेपीएस राठौर ने कहा, “जनता का समर्थन लगातार मिल रहा है और बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी की भारी मतों से जीत होगी. जनता अमन गिरी के साथ है.”

‘अब तो यूपी में बाहुबली भी सीएम योगी की तारीफ करने लगे हैं’ इस पर जेपीएस राठौर ने कहा,

“अभी तो योगी जी की अतीक अहमद क्या बच्चा-बच्चा तारीफ कर रहा है और आने वाले समय में आजम खान और मुख्तार अंसारी भी मुख्यमंत्री की तारीफ करेंगे.”

जेपीएस राठौर

गौरतलब है कि गोला विधानसभा के बीजेपी विधायक अरविंद गिरि की 6 सितंबर को लखनऊ जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ध्यान देने वाली बात है कि इस सीट पर बसपा और कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है. मैदान में बीजेपी और सपा ही हैं. यहां वोटिंग 3 नवंबर को होगा जबकि परिणाम 6 नवंबर को आएंगे.

गोला उपचुनाव: सपा अभी से बौखलाकर रोना शुरू कर दी है, बहाने ढूंढने लगी है- सीएम योगी

    follow whatsapp