‘हर घर तिरंगा’ अभियान: अखिलेश बोले- ‘भाजपा बताए झंडों पर कितना GST देना पड़ेगा?’

यूपी तक

• 04:45 AM • 11 Aug 2022

आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने की घोषणा की हुई है, जिसके तहत लोगों को…

UPTAK
follow google news

आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने की घोषणा की हुई है, जिसके तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक हिस्से के तौर पर आयोजित किया जा रहा है. मगर सरकार के इस अभियान के बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने निशाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर साधा है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

दरअसल, अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. सपा मुखिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोग रुपये लेकर झंडे बेचते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने दावा किया है झंडा बेचने वाले लोग भाजपा कार्यकर्ता हैं.

सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा,

“भाजपा के कार्यालय तिरंगों की दुकान बन गए हैं…भाजपा बताए झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा?”

अखिलेश यादव

अखिलेश ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को यूं घेरा था

बता दें कि बीते दिनों सपा चीफ अखिलेश यादव ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, “जबसे बीजेपी सत्ता में आई है जनता के हिस्से में सिर्फ महंगाई, तबाही आई है. महंगाई की मार से गरीब-मध्यमवर्ग सबसे ज्यादा परेशान है. घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट है लेकिन हैरत है कि सत्ताधारी दल को महंगाई नहीं दिखाई देती है.”

भाजपा ज्यादा ताकतवर हुई तो छिन जाएगा वोट का भी अधिकार: अखिलेश यादव

    follow whatsapp