Election Results 2024 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार सूबे में अपनी सरकार बना ली है. फिलहाल भाजपा 48 जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है. इस ब्लॉग में चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानिए.
Election Results Live Updates: Haryana Election Result, Jammu Kashmir Election Results
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:53 PM • 08 Oct 2024
हरियाणा में भाजपा की जीत पर सीएम योगी ने कही ये बात
हरियाणा में भाजपा की जीत पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हरियाणा विधान सभा चुनाव-2024 में @BJP4Haryana को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! 'विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, माननीय मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है. Nation First भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन!"
- 03:13 PM • 08 Oct 2024
हरियाणा चुनाव के नतीजों के बीच केशव मौर्य ने कसा तंज
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भाजपा के हिस्से में जलेबी और इमरती दोनों, जबकि कांग्रेस के हिस्से में जंगली जलेबी भी नहीं आई! जय भाजपा,तय भाजपा, विजय भाजपा."
- 03:05 PM • 08 Oct 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों राकेश टिकैत ने ये कहा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "जनता तो वहां नाराज थी, लेकिन सरकार से इतनी नाराजगी के बाद भी बीजेपी सरकार में आ गई तो देश गड्ढे में जाएगा और यह बिकेगा पूरे का पूरा."
- 02:45 PM • 08 Oct 2024
हरियाणा की जनता को बधाई: बृजभूषण
यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "हरियाणा की जनता को बधाई. किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया. इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है...सभी लोग बधाई के पात्र हैं..."
- 02:40 PM • 08 Oct 2024
विनेश को लेकर बृजभूषण बोले- हमारा नाम लेकर अगर वे जीत गईं...
जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं. कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया...राहुल बाबा का क्या होगा?..."
- 02:34 PM • 08 Oct 2024
वो तो यहां भी बेईमानी करके जीत जाती थीं: विनेश पर बृजभूषण
बृजभूषण से सवाल किया गया कि विनेश फोगाट तो जीत गईं. इस सवाल पर बीजेपी के बाहुबली नेता ने कहा, 'वो जीत गईं बहुत अच्छा हुआ लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश हो गया. वो तो जीत ही जाएंगी. वो तो यहां भी बेईमानी करके जीत जाती थीं. वहां भी जीत गईं, लेकिन उनके जीतने की वजह से कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया न.'
- 02:33 PM • 08 Oct 2024
बृजभूषण ने विनेश फोगाट पर दिया बड़ा बयान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. विनेश ने बीजेपी के कैंडिडेट योगेश कुमार को 6015 वोटों से शिकस्त दी है. अब विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह का रिएक्शन सामने आया है. विनेश फोगाट का नाम लिए बिना बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज का रिजल्ट बताता है कि जो पहलवान जीते हैं वो नायक नहीं खलनायक हैं.
- 01:39 PM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: अटेली से बसपा से उम्मीदवार अभी भी आगे
Haryana Election Results 2024 LIVE: आपको बता दें कि अटेली विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार अत्तर लाल अभी भी आगे चल रहे हैं. अब तक की काउंटिंग में अत्तर लाल को 31240 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा की अंजलि राव 28417 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच फिलहाल 2823 वोटों का अंतर है.
- 12:37 PM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: क्या है अटेली सीट का हाल?
Haryana Election Results 2024 LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने निर्णायक भारी बढ़त बना रखी है. मगर इस बीच हाई प्रोफाइल सीट अटेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. मालूम हो कि अटेली से भाजपा के वरिष्ठ नेता राज कुमार राव की बेटी अंजलि राव, अभिनेता राजकुमार राव के बहनोई और आप उम्मीदवार सुनील राव मैदान में हैं. मगर यहां बसपा ने खेल कर दिया है. बात दें कि यहां बसपा के अत्तर लाल 4531 वोटों से आगे हैं और उन्हें अबतक 25285 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ, भाजपा की आरती सिंह राव को 20754 वोट मिले हैं, जबकि सुनील राव को महज 88 वोट मिले हैं.
- 12:28 PM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: रुझानों के बीच यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय का बड़ा बयान
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "वहां (हरियाणा) परिणाम अच्छा आ रहा है और हमारी सरकार बनने जा रही है...कांग्रेस आ रही है, डंके की चोट पर आ रही है और भाजपा पूरे देश से जा रही है... पूरे देश पर इसका असर पड़ने जा रहा है. इन चुनावों का असर महाराष्ट्र पर पड़ेगा, आने वाले झारखंड के चुनाव पर पड़ेगा और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव पर भी पड़ेगा. हम डटकर लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में उन्हें(भाजपा) हराएंगे."
- 11:47 AM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में कांग्रेस चुनाव कार्यालय में मौजूद
Haryana Election Results 2024 LIVE: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में कांग्रेस चुनाव कार्यालय में मौजूद हैं. वह गढ़ी सांपला-किलोई से आगे चल रहे हैं.
- 11:26 AM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: अटेली सीट पर मायावती ने किया खेल
Haryana Election Results 2024 LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भारी बढ़त बना रखी है. मगर इस बीच हाई प्रोफाइल सीट अटेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. मालूम हो कि अटेली से भाजपा के वरिष्ठ नेता राज कुमार राव की बेटी अंजलि राव और अभिनेता राज कुमार राव के बहनोई और आप उम्मीदवार सुनील राव मैदान में हैं. मगर यहां बसपा ने खेल कर दिया है. बात दें कि यहां बसपा के अत्तार लाल 5679 वोटों से आगे हैं और उन्हें अबतक 19391 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ, भाजपा की आरती सिंह राव को 13712 वोट मिले हैं, जबकि सुनील राव को महज 61 वोट मिले हैं.
- 10:53 AM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: ब्रजेश पाठक ने दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की आम जनता का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और आभार प्रकट करता हूं... हरियाणा की आम जनता ने तीसरी बार आगे आकर भाजपा का कमल खिलाने का काम किया है. मैं वहां की जनता का बहुत धन्यवाद करता हूं...जम्मू-कश्मीर की जनता ने भी भाजपा का साथ दिया है और प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद दिया है..."
- 10:41 AM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: अटेली विधानसभा का कैसा है हाल?
Haryana Election Results 2024 LIVE: आपको बता दें कि अटेली विधानसभा सीट पर बसपा आगे चल रही है. अब तक की काउंटिंग के हिसाब से बसपा उम्मीदवार अत्तार लाल को 11055 वोट. जबकि उनकी निकट प्रतिद्वंदी भाजपा की अंजलि सिंह राव को 8481 वोट मिले हैं.
- 10:34 AM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में 8 सीटें ऐसी जिनपर भाजपा...
Haryana Election Results 2024 LIVE: मिली ताजा जानकारी के अनुसार, हरियाणा में फिलहाल भाजपा 46 सीटों पर आगे है. मगर इन 46 सीटों में 8 ऐसी सीटें हैं, जिनपर मार्जिन सिर्फ 1000 वोटों का है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इन सीटों पर भाजपा की आगे रहेगा या कांग्रेस पासा पलट देगी.
- 10:17 AM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: हरियाणा से आई मायावती के लिए खुशखबरी
Haryana Election Results 2024 LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में मायावती की बसपा के लिए खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि अटेली विधानसभा सीट से बसपा के अत्तार लाल आगे चल रहे हैं. वह भाजपा की आरती सिंह राओ से फिलहाल 2574 वोटों से आगे हैं.
- 10:15 AM • 08 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में 1031 उम्मीदवार मैदान में
Haryana Vidhan Sabha Results: हरियाणा के चुनावी मैदान में कुल 1,031 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज होना है. इनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. चुनावी मैदान में कद्दावरों की बात करें तो खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के अनिल विज और ओपी धनखड़, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगाट, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला मैदान में आना भाग्य आजमा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT