Lucknow News: अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड का लगातार विरोध करने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. महासभा ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को ‘आड़े हाथों’ लेते हुए उन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘जो मुस्लिम इसका विरोध कर रहे हैं वो पाकिस्तान चले जाएं क्योंकि पाकिस्तान आज भी उनके लिए एक विकल्प के तौर पर है.’
ADVERTISEMENT
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील चतुर्वेदी ने लखनऊ में कहा, “हिंदू महासभा का आजादी के पहले से मानना है कि एक देश, एक निशान और एक प्रधान और आज उसी नीति के तहत केंद्र की मोदी सरकार कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात कह रही है. लेकिन मुस्लिम धर्म के मौलाना इस कॉमन सिविल कोड को देश को तोड़ने वाला बता रहे हैं.”
शिशिर चतुर्वेदी ने आगे कहा, “जब यह सिविल कोड सभी धर्म के लोगों पर सामान्य रूप से लागू होगा तो इस पर आपत्ति किस बात की है? आज भी जो लोग इस तरीके की चीजों का विरोध करते हैं उनके लिए पाकिस्तान देश एक विकल्प के रूप में है. क्योंकि देश का बंटवारा धर्म के नाम पर हुआ था तो ऐसे में जिन लोगों को देश के झंडे से निशान से और पहचान से दिक्कत है तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं.”
लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली महिला की बेटी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT