Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. आपको बता दें कि आज यानी एक अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपनी बात रखी. बता दें कि व्यापारियों और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की, जिसपर सीएम योगी ने तल्ख अंदाज में अपना जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि वह यहां नौकरी करने नहीं आए हैं, बल्कि अराजक तत्वों से उनकी सरकार मजबूती से निपटेगी. इसके साथ ही उन्होंने अपने मठ का भी जिक्र करते हुए एक बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने गुरुवार को विधासनभा में कहा, "जो प्रदेश के व्यापरी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं. जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं, मेरा दायित्व बनता है मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं. मैं यहां पर इस बात के लिए आया हूं जो करेगा वो भुगतेगा और इसी लिए मैं यहां पर आया हूं. यह लड़ाई हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है. यह प्रतिष्ठा की भी लड़ाई नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे इससे ज्यादा प्रतिष्ठा अपने मठ में मिल जाती."
सीएम योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान:
मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम होने के साथ-साथ गोरक्षपीठ के महंत भी हैं. बता दें कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान महंत अवैद्यनाथ ब्रह्मलीन हो गए और तब योगी आदित्यनाथ को गोरक्षपीठ का उत्तराधिकारी से पीठ का महंत घोषित कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT