पश्चिमी यूपी के तेज तर्रार नेता और अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद (Imran Masood) बुधवार को बीएसपी में शामिल हो गए. लखनऊ में बीएसपी चीफ मायावती ने मसूद को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए थे.
ADVERTISEMENT
बीएसपी में शामिल होने के बाद मसूद ने कहा कि सपा में शामिल होने का मकसद पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव में जो प्रयोग करने के लिए हम कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे, वो प्रयोग पूरी तरह से विफल हुआ. बीएसपी के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं देता. बीएसपी के साथ मिलकर हम बीजेपी के खिलाफ मजबूत विकल्प बन सकते हैं.”
मसूद ने कहा कि सपा के मजबूत होने से बीजेपी मजबूत होती है और बीएसपी के मजबूत होने से बीजेपी कमजोर होती है.
उन्होंने कहा,
“विधानसभा चुनाव में हमारे समाज ने सपा को एकतरफा वोट दिया, मगर रिजल्ट जीरो आया. ऐसे में हमें ऐसी पार्टी चाहिए, जहां हम साथ मिलकर ताकत बनने का काम करें. बीएसपी के अलावा कोई दूसरी पार्टी मुझे नजर नहीं आती, जहां हम लोग ताकत बन सकते हैं, जीत की तरफ जा सकते हैं.”
इमरान मसूद
मसूद ने कहा, “बीएसपी का नारा है कि सवर्जन हिताय, सर्वजन सुखाय. हम सबकी बात करने वाले लोग हैं, हम किसी एक की बात करने वाले लोग नहीं हैं. हम लोग बीएसपी की नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे.”
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ सपा का दामन थाम लिया था. सपा जॉइन करते वक्त उन्होंने पार्टी और अखिलेश यादव के कसीदे पढ़े थे. उस दौरान ऐसा कहा गया था कि इमरान मसूद नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. टिकट न मिलने से इमरान मसूद के नाराज होने की खबर भी सामने आई थी.
मगर बाद में सपा ने ट्वीट कर एक सफाई थी दी. पार्टी ने कहा था, “समाजवादी पार्टी का बढ़ता कारवां. कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इमरान मसूद जी ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया समर्थन.”
गौरतलब है कि इमरान मसूद साल 2007 में मुजफ्फराबाद सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर वह दो बार सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, हालांकि दोनों बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.
सहारनपुर में उपद्रवियों पर NSA ना लगाए जाने की मांग को लेकर SSP से मिले इमरान मसूद
ADVERTISEMENT