Uttar Pradesh By Election Result Kundarki Update: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती चल रही है. इनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट शामिल हैं. अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी का एनडीए गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है. सपा को सिर्फ सीसामऊ और करहल की दो सीटों पर बढ़त है. असली खेल तो कुंदरकी विधानसभा सीट पर नजर आ रहा है. मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर भी बीजेपी के कैंडिडेट रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं. सपा के मोहम्मद रिजवान काफी पीछे हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें बीजेपी के रामवीर ठाकुर को छोड़ बाकी सारे प्रत्याशी मुस्लिम हैं. बीजेपी के रामवीर ठाकुर धीरे-धीरे इस सीट पर निर्णायक बढ़त बनाते दिख रहे हैं. यहां कुल 32 राउंड वोटों की काउंटिंग होनी है, जिसमें 9 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. बीजेपी के रामवीर सिंह को 52 हजार 497 वोट मिले हैं. सपा के मोहम्मद रिजवान को 6416 वोट मिले हैं. इस हिसाब से बीजेपी के रामवीर सिंह अभी 46 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.
इस सीट पर चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने भी उम्मीदवार दिया है. उनके कैंडिडेट चंदाबाबू को अबतक 2700 वोट मिले हैं. हालांकि सपा ने इस सीट पर पोलिंग के दिन यानी 20 नवंबर को ही धांधली का आरोप लगाया था. सपा कैंडिडेट हाजी रिजवान ने मतदान के बीच ही चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कुंदरकी का चुनाव रद्द कराने की मांग की थी. इस पत्र में हाजी रिजवान ने लिखा, कुंदरकी में लोकतंत्र की जगह राजतंत्र की नीति से मतदान हुआ है. चुनाव में एक खास वर्ग को ही मतदान करने दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ दूसरे वर्ग के लोगों पर प्रशासन लाठी-डंडे बरसा रहा है और उनका उत्पीड़न कर रहा है. चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने लिखा, इस चुनाव को रद्द किया जाना चाहिए. यहां फिर से चुनाव करवाया जाना चाहिए और इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस को हटाकर चुनाव करवाने की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों को दी जानी चाहिए. इसी के साथ चुनाव में धांधली की वजह से समाजवादी पार्टी इस मतदान का बहिष्कार करती है.
क्या है कुंदरकी सीट की सियासी कहानी
कुंदरकी से सपा ने हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया है. सत्ताधारी भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दी है. साल 2002 से इस सीट पर सपा का कब्जा है. मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर 2022 में जीते जियाउर्रहमान बर्क के मुरादाबाद से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. 1993 में भाजपा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद से पार्टी को यहां चुनावी जीत हासिल नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT