UP Politics: मायावती की बहुजन समाज पार्टी उपचुनावों को लेकर अब पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में बसपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है. बसपा जीत के साथ यूपी की सियासत में अपनी वापसी चाहती है. ऐसे में खुद मायावती उपचुनावों को लेकर रणनीति बना रही हैं.
ADVERTISEMENT
इसी बीच बसपा ने फूलपुर विधानसभा सीट और मझवा सीट से अपने उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दे दी है. बसपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि मायावती ने फूलपुर से शिव बरन पासी और मझवा सीट से दीपक तिवारी को बसपा प्रभारी बनाया है. इन दोनों सीटों पर इन दोनों की उम्मीदवार भी करीब-करीब तय हो गई है.
बसपा ने खेला ब्राह्मण और पासी पर दांव
यूपी बसपा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने आगे कहा, बसपा सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, इसीलिए ब्राह्मण और पासी दोनों को ही टिकट दिया गया है. बसपा हर जिले में सर्वे करा रही है और उपचुनावों में बसपा की जीत का प्रतिशत लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है.
‘अखिलेश-कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर फैलाया भ्रम’
बसपा के यूपी चीफ ने इस दौरान अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अखिलेश यादव और कांग्रेस ने केवल आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाया है. बसपा इस बार यह सारे भ्रम तोड़ने वाली है. भाजपा, सपा, कांग्रेस में से कोई भी आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध नहीं कर रहा. जब बसपा सुप्रीमो ने मुद्दा उठाया तो ही अखिलेश यादव का पोस्ट आया.
आपको ये भी बता दें कि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से उपचुनावों की तारीखों का कोई ऐलान नहीं किया गया है. मगर 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों ने यूपी की सियासत को गरमा दिया है. भाजपा से लेकर सपा और आजाद समाज पार्टी तक उपचुनाव जीतने की रणनीति बना रही है. इसी के साथ मायावती भी उपचुनाव में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
ADVERTISEMENT