पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary News) को लेकर सियासी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या जयंत पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP News) नीत एनडीए (NDA) में शामिल होंगे? दरअसल ओपी राजभर समेत एनडीए के कुछ नेताओं ने जयंत के भाजपा के साथ जाने की उम्मीद जताई थी. तो वहीं सियासी गलियारों में भी जयंत को लेकर इसी तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इसी बीच रालोद चीफ जयंत चौधरी ने सभी सियासी कयासों पर विराम लगा दिया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि राजस्थान के धौलपुर में लोकदल चीफ जयंत चौधरी ने साफ कहा है कि वह कांग्रेस के साथ ही रहेंगे. जयंत चौधरी ने कहा, “हमारी पार्टी ईमानदारी के साथ कांग्रेस के साथ है. हम आगे भी इस गठबंधन के साथ हैं.” इस दौरान जयंत ने ये भी कहा कि, रोटी चटनी में काम बेहतर हो जाता है – दाल भाटी तो दावत है – ऐसी कोई मिठाई नहीं जो मेरा फैसला बदल दें.
इसी के साथ जयंत चौधरी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार अच्छा कार्य कर रही है. यहां कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं का लाभ धरातल पर मिल रहा है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस दौरान आरजेडी चीफ जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “देश के पीएम को किसानों की चिंता नहीं है. कुछ लोग नया भारत का नारा दे रहे हैं. नए भारत में क्या-क्या चीज खराब हो रही है, उन पर हम लोगों की नजर है. इस दौरान जयंत ने 3 कृषि कानूनों का भी जिक्र किया.
जयंत ने कहा, प्रधानमंत्री तीन कानून लाए और देश के किसानों ने कानूनों का विरोध किया. किसान के लिए दाम कम होता है. मगर प्रधानमंत्री की लॉबी के लोग जो बड़ा व्यापार करते हैं, उनके हाथ में फसल पहुंच जाती है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ जाती है. जयंत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को खोखला कर दिया है.
ADVERTISEMENT