Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सियासत में एक बार फिर जबरदस्त हलचल मची हुई है. आरएलडी नेता जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने की कयासबाजी जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा है कि जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं वो हमारे साथ हैं.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कही ये बात
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने ये दावा किया और कहा- कहीं नहीं जा रहे जयंत चौधरी. वो बहुत बेहतर सोच वाले और पढ़े लिखें इंसान हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि किसानो की लड़ाई को वो कमज़ोर नहीं होने देंगे. ' इससे पहले यूपी तक से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि, आरएलडी की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ रहेगी. इन चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे.'
यूपी में सियासी हलचल तेज
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बुधवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि उसके सहयोगी जयंत चौधरी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के साथ गठबंधन पर विचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले 'INDIA' से राष्ट्रीय लोकदल के अलग होने की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी सपा का साथ छोड़ एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जयंत के एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं के बीच सपा (समाजवादी पार्टी) नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं.
ADVERTISEMENT