सोमवार को झांसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर सपा नेताओं को सताने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी की सरकार में उनके विधायकों में भी असंतोष की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर यूपी का सीएम बनाने का ऑफर दिया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास 100 से 120 विधायक हैं. दोनों डिप्टी सीएम में से जिसे सीएम बनना हों वह बाकी के विधायकों का इंतजाम कर लें, हमें उसे सीएम बनाने का खुला ऑफर देते हैं.
बता दें कि झांसी में अखिलेश यादव सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से जेल में मुलाकात करने पहुंचे थे.
27 सितंबर को कुख्यात अपराधी लेखराज यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश में पूर्व गरौठा विधायक दीपक यादव झांसी जेल में बंद हैं. दीप नारायण सिंह यादव से मिलने के बाद अखिलेश यादव पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और मनमानी का आरोप लगाया.
सपा मुखिया ने हुए कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री आते हैं तो रोजगार की बात नहीं करते हैं, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. महंगाई का मुनाफा कहां जा रहा है. मुख्यमंत्री बनने के लिए सपा सुप्रीमो ने खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे पास सवासौ विधायक हैं कोई भी आये और मुख्यमंत्री बन जाएं, मेरा खुला ऑफर है.
लखनऊ में दिए केशव प्रसाद के जेल जाने बाले बयान पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि फर्जी पर्ची मामले में किस पर FIR हुई है?
आज झांसी जा रहे अखिलेश यादव, जेल में बंद सपा के इस नेता से करेंगे मुलाकात
ADVERTISEMENT