उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर नड्डा ने अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद से की चर्चा

भाषा

• 12:26 PM • 17 Mar 2022

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपना दल (एस)…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें...

विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद नड्डा की सहयोगी दलों के नेताओं से यह पहली मुलाकात है. एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नड्डा से सरकार गठन के सिलसिले में लंबी चर्चा की थी.

नड्डा की पटेल और निषाद से अलग-अलग मुलाकात हुई. इस दौरान नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे.

माना जा रहा है कि इन नेताओं ने देश के सबसे बड़े सूबे में सरकार गठन के बारे में चर्चा की. योगी आदित्यनाथ का फिर से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं सिराथू से चुनाव हारने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सरकार में शामिल किए जाने को लेकर संशय की स्थिति है.

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन की कवायद को अंतिम रूप देने और विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है.

उत्तर प्रदेश में सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मंत्रियों के चयन में उनकी शिक्षा, उम्र, लिंग, धर्म और जाति सहित विभिन्न कारकों पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि नई सरकार में सभी सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व हो और उसमें सुशासन के बीजेपी के एजेंडे की झलक भी हो.

राज्य में सरकार गठन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी बातचीत की थी. इसके बाद मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने भी लंबी चर्चा की थी.

हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 403 में से 255 सीट पर जीत हासिल की है. अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीट पर विजय मिली है.

हार के बाद अब आपस में ही सवाल-जवाब, केशव के तंज पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

    follow whatsapp