कानपुर: BJP महिला MLA ने अपने ही सांसद को बताया ‘ब्राह्मण विरोधी’, जनेऊ दिखाने लगे नेताजी

सूरज सिंह

• 11:04 AM • 04 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को लेकर राजनीति गर्म है. हालिया मामला कानपुर देहात से सामने आया है,…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को लेकर राजनीति गर्म है. हालिया मामला कानपुर देहात से सामने आया है, जहां बीजेपी की महिला विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपनी ही पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाया है. बता दें कि महिला विधायक के आरोपों के बाद सांसद ने भी पलटवार किया. सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि ‘उनसे (प्रतिभा शुक्ला) बड़ा ब्राह्मण मैं हूं, मैं जनेऊ भी पहनता हूं.’

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

दरअसल, कानपुर देहात में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन में आयोजित की गई थी. इस बैठक में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, इटावा सासंद रामशंकर कठेरिया, जिले के सभी विधायक सहित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विकास कार्यों की बात चल ही रही थी कि अचानक अकबरपुर-रनिया विधानसभा से BJP विधायक प्रतिभा शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपने ही सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगा दिया.

बैठक को बीच में छोड़कर चली गईं विधायक प्रतिभा शुक्ला

बता दें कि अपनी ही पार्टी के सांसद पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए प्रतिभा शुक्ला बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गईं. उन्होंने बैठक में परशुराम वाटिका पार्क के दिए गए प्रस्ताव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर सांसद से कहा कि ‘आप वोट तो लेते हैं ब्राह्मण का, पर ब्राह्मण की बात नहीं करते हैं.’

बैठक में अन्य ब्राह्मण सदस्यों ने भी सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर ब्राह्मण विरोधी काम करने की बात कहते हुए ये तक कह दिया कि ‘हम जनेऊ पहने हैं, आप नहीं.’ इसके बाद सांसद भी गुस्से में आ गए और अपना जनेऊ निकालकर दिखाने लगे.

इस दौरान बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा,

“महिला सशक्तिकरण की बात कही जाती है, यहां उन्हीं पर आरोप लगाए जा रहे हैं, परशुराम वाटिका पार्क नगर पंचायत से बनवाने का प्रस्ताव दिया था, पर बनने नहीं दिया जा रहा, वोट तो लेंगे ब्राह्मण से लेंगे पर ब्राह्मण की बात नहीं करेंगे.”

प्रतिभा शुक्ला

सांसद ने विधायक के आरोपों का किया पलटवार

बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा, “उनसे (प्रतिभा शुक्ला) बड़ा ब्राह्मण मैं हूं, मैं जनेऊ भी पहनता हूं, मैंने कानपुर में परशुराम वाटिका के लिए पैसा दिया, गेट भी बनवाया है, उन्हें जानकारी नहीं है, उनका कोई व्यक्तिगत लाभ होगा.”

कानपुर: फिल्मी स्टाइल में सड़क पर तमंचा लहराते घूम रहा शख्स, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

    follow whatsapp