Live करहल विधानसभा उपचुनाव: करहल विधानसभा सीट सपा का गढ़ माना जाता है. यहां से खुद सपा चीफ अखलिश यादव 2022 में चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव में विजय होने के बाद अखिलेश ने ये सीट छोड़ दी थी. इस सीट पर सपा ने यादव परिवार के तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है तो वही भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश के बहनोई अनुजेश यादव को टिकट दिया है. ऐसे में करहल की लड़ाई अब दिलचस्प हो गई है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:39 PM • 23 Nov 2024
अखिलेश के गढ़ करहल में जीत ही गए तेजप्रताप यादव
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा नेता तेज प्रताप यादव को जीत मिली है. उन्होंने अपने रिश्तेदार और मुलायम सिंह यादव के दामाद भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव को सिर्फ 14,702 वोटों ेसे हराया है. तेजप्रताप यादव को जहां 1,04,207 वोट मिले तो दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार को 89,505 वोट मिले. देखा जाए तो अनुजेश यादव ने तेजप्रताप यादव को कड़ी टक्कर दी. मगर आखिर में जीत तेजप्रताप यादव को मिली.
- 01:40 PM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में चल रहा सपा मैजिक
Karhal By-Election Results Live: करहल में 25वें राउंड के बाद सपा के नेता तेजप्रताप यादव 20845 वोट से आगे चल रहे हैं. सपा को 85878 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा को 65033 वोट मिले हैं. बसपा को 6112 मत ही मिल पाए हैं.
- 12:27 PM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में सपा जीत की तरफ बढ़ रही
Karhal By-Election Results Live: करहल में 18वें राउंड के बाद सपा के तेज प्रताप यादव 21110 वोट से आगे हैं. अभी तक सपा को 64991 वोट तो वही भाजपा को 43881 वोट मिले हैं. इसी के साथ बसपा को 4509 मिले हैं. यहां तेजप्रताप यादव लगातार अनुजेश यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं.
- 11:36 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में तेजप्रताप यादव काफी आगे
Karhal By-Election Results Live: करहल में राउंड-14 के बाद सपा के तेज प्रताप यादव 20730 वोट से आगे चल रहे हैं. सपा को 52022 वोट मिले हैं तो वही भाजपा के अनुजेश यादव को 31292 वोट ही मिल पाए हैं. बसपा को 3394 वोट ही मिले हैं.
- 11:12 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live:
Karhal By-Election Results Live: करहल में 11 राउंड के बाद सपा के तेज प्रताप यादव 17557 वोट से आगे चल रहे हैं. सपा को 41781 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा को 24224 वोट मिले हैं. बसपा को 2758 वोट ही मिले हैं.
- 10:55 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: सपा के गढ़ करहल में सपा की आंधी
Karhal By-Election Results Live: मैनपुरी की करहल सीट पर राउंड-9 के बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 14229 वोट से आगे चल रहे हैं. सपा को 33968 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के अनुजेश यादव को 19739 वोट ही मिले हैं. बसपा को अभी तक 2352 वोट मिले हैं.
- 10:33 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में भाजपा पीछे
Karhal By-Election Results Live: मैनपुरी की करहल सीट पर सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव 11818 वोटों से आगे चल रहे हैं. राउंड-7 के बाद सपा को 26361 वोट मिले हैं तो वही भाजपा को 14534 वोट ही मिले हैं. बसपा को 1560 वोट मिले हैं.
- 10:23 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में दौड़ रही साइकिल
Karhal By-Election Results Live: राउंड-6 के बाद सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. सपा को 22011 वोट मिले हैं. भाजपा के अनुजेश यादव को 12407 वोट मिले है ं तो वहीं बसपा को 1324 वोट ही मिले हैं. सपा मजबूत बढ़त बनाई हुई है.
- 10:10 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में सपा ने चौकाया
Karhal By-Election Results Live: मैनपुरी की करहल में राउंड- 5 के बाद भी सपा के तेजप्रताप यादव आगे चल रहे हैं. सपा को अभी तक 18752 वोट मिले हैं. भाजपा को 10818 और बसपा को 1120 वोट ही मिले हैं.
- 09:50 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में SP-BJP को मिले इतने वोट
Karhal By-Election Results Live: मैनपुरी के करहल में राउंड-2 के बाद सपा के तेज प्रताप यादव 4468 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से सपा को 8759 वोट मिले हैं तो वही भाजपा के अनुजेश यादव को 4291 मिले हैं. बसपा को सिर्फ 359 वोट ही मिले हैं.
- 09:27 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: तेजप्रताप यादव ने बनाई बढ़त
Karhal By-Election Results Live: 4 हजार 500 से अधिक वोटों के साथ सपा के तेजप्रताप यादव भाजपा के अनुजेश यादव से आगे चल रहे हैं. तेजप्रताप ने अपनी बढ़त बनाई है. फिलहाल मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश यादव पीछे चल रहे हैं. सभी की नजर करहल पर बनी हुई है.
- 09:10 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: सपा को मिल रही कड़ी टक्कर
Karhal By-Election Results Live: मैनपुरी की करहल सीट पर EVM खुल गई है. यहां से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव पहले राउंड में 800 वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल तेजप्रताप को भाजपा के अनुजेश यादव टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको ये भी बता दें कि तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. इससे पहले वह कन्नौज से सांसद भी रह चुके हैं. दूसरी तरफ अनुजेश मुलायम सिंह यादव के दामाद हैं और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं.
- 08:33 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल सीट से आई बड़ी खबर
Karhal By-Election Results Live: करहल में तेज प्रताप यादव फिलहाल आगे चल रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने भाजपा के उम्मीदवार और अपने रिश्ते के फूफा अनुजेश यादव को पीछे छोड़ दिया है. शुरू के रुझानों में तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. बता दें कि अखिलेश यादव ने साल 2022 में यहां से चुनाव जीता था. फिलहाल करहल पर सभी की नजर है. आपको ये भी बता दें कि तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. इससे पहले वह कन्नौज से सांसद भी रह चुके हैं.
- 08:22 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: एग्जिट पोल में क्या सामने आया?
Karhal By-Election Results Live: करहल के एग्जिट पोल में सपा-भाजपा के बीच मुकाबला तगड़ा बताया गया है. मगर सपा को विजयी स्थिति में दिखाया गया है. वहां के वरिष्ठ पत्रकारों का भी कहना है कि यहां अनुजेश यादव ने मजबूत टक्कर देने की कोशिश की है. लोकल पत्रकारों का कहना है कि अगर घोसी यादवों ने अनुजेश के पक्ष में अपना मन बनाया हो तो ऐसे में सपा को यहां मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल अनुजेश यादव भी मुलायम सिंह यादव के दामाद हैं और क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं. ऐसे में यहां चुनाव दिलचस्प हो गया है.
- 08:02 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: कुछ देर में शुरू होगी मतगणना, सुरक्षा मजबूत
Karhal By-Election Results Live: करहल विधानसभा सीट उपचुनाव में कुछ ही दिनों में मतगणना शुरू होगी. मतगणना मैनपुरी के नवीन मंडी परिसर में होगी. मतगणना स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मतगणना 33 राउंड में पूरी होगी. धीरे-धीरे प्रत्याशी और समर्थकों ने भी जुटना शुरू कर दिया है. बता दें कि बसपा ने यहां से अवनीश शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वही सपा ने तेजप्रताप यादव और भाजपा ने अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं.
- 07:26 AM • 23 Nov 2024
Karhal By-Election Results Live: करहल में यादव परिवार के बीच आपस में ही मुकाबला
Karhal By-Election Results Live: मैनपुरी की करहल सीट पर हुए उपचुनाव पर सभी की नजर है. दरअसल ये सीट खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छोड़ी थी. अब यहां से अखिलेश ने यादव परिवार के सदस्य तेजप्रताप सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी तरफ इस सीट से भाजपा ने अखिलेश के ही बहनोई और मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है. ऐसे में यहां यादव परिवार के दो सदस्य ही आमने-सामने सियासी मैदान में उतर गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT