UP Political News: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों के बढ़ते इंतजार के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को दोषी बताया है. उन्होंने कहा है कि ‘सपा नहीं चाहती कि समय पर चुनाव हों, इसलिए अड़ंगा डालने के लिए सपा अपने एक बड़े नेता के भाई के माध्यम से अड़चन पैदा कर रही है. योगी सरकार और भाजपा समय पर निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार है.’
ADVERTISEMENT
बुधवार को दिए अपने बयान में डिप्टी सीएम ने कहा,
“समाजवादी पार्टी का लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भरोसा नहीं है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके नेताओं की मानसकिता दलित, पिछड़ा और महिला विरोधी है. वंचित तबके के बढ़ते प्रतिनिधित्व से समाजवादी पार्टी घबराई हुई है. सपा को आशंका है कि अगर इस वक्त चुनाव हुए तो शहरी निकायों में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में सपा अपने पार्टी के एक बड़े नेता के माध्यम से अड़ंगा डालने की कोशिश कर रही है.”
केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि ‘भाजपा संगठन और उत्तर प्रदेश सरकार सांविधानिक प्रावधानों के अनुरूप समय पर निकाय चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. समय पर चुनाव हों, ताकि शहरों के नियोजित विकास की गति और तेज हो सके.’
मामले के न्यायालय के समक्ष लंबित होने के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि ‘हर किसी को अधिकार है कि वह अपनी बात न्यायालय के समक्ष रखे, लेकिन मंशा साफ होनी चाहिए. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करती है. सरकार की मंशा साफ है, हम आरक्षण का सबको हक दिलाना चाहते हैं. अब जबकि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है, तो न्यायालय का जो भी आदेश होगा, सरकार उसका पालन करेगी. लेकिन आज अपनी हार तय जानकार समाजवादी पार्टी चुनाव में अड़ंगा डालने की कोशिश कर रही है. चुनाव जब भी होंगे, जनता सपा को इसका जवाब जरूर देगी.
केशव मौर्य ने शिवपाल यादव को चुनावी चाचा बताया, कहा- साइकिल वाले मैनपुरी चुनाव हार रहे
ADVERTISEMENT