Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अदावत की खबरें आती रही हैं. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की कम सीटें आने के बाद संगठन बड़ा या फिर सरकार....इसके बीच भी एक अलग चर्चा देखने को मिली. संगठन और सरकार के बड़े होने की चर्चा के बिंदु पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य खड़े नजर आए तो इसके विपरीत सीएम योगी. योगी बनाम केशव के झगड़े में अब लोकसभा चुनाव के बाद मुद्दों के मुताबिक मोड़ आए हैं. वहीं रविवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिससे सीएम और डिप्टी सीएम की अदावत की खबरों पर पूर्ण नहीं तो अल्प विराम लग सकता है.
ADVERTISEMENT
केशव प्रसाद मौर्य ने की सीएम योगी की तारीफ
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पार्टी कार्यकर्याताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जम कर तारीफ की. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि, 'देश मे भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी. आप भी यह जानते और मानते है कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश मे अच्छा कार्य कर रही है. देश मे पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है और क्या देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है.
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, 'पीएम मोदी हमारे नेता दुनिया के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता हैं और सीएम योगी अन्य मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे अच्छे, उनके जैसा कोई है क्या, नहीं.
ADVERTISEMENT