Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के नतीजे आए दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है पर उत्तर प्रदेश में इसे लेकर अभी तक हलचल जारी है. भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ यूपी में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा और पार्टी तभी से कलह की खबरें सामने आने लगी. यूपी बीजेपी में संगठन बनाम सरकार के बीच लड़ाई देखी गई और इसकी तलवार केशव प्रसाद मौर्य के हाथों में दिखी. केशव प्रसाद मौर्य सरकार ने सरकार से संगठन को बड़ा बताकर एक नई राजनीति बहस जन्म दिया. वहीं अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक नया बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
बीजेपी ने सोमवार को ओबीसी कार्य समिति की बैठक की. बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे. ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में माना कि 'हम अति आत्मविश्वास की वजह से हारे'. उन्होंने कहा कि सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता, पार्टी ही चुनाव लड़ती है औरा पार्टी ही जीतती है.
सपा पर किया बड़ा दावा
केशव मौर्य ने बैठक में बड़ा दावा करते हुए आगे कहा कि, समाजवादी पार्टी में अभी और भगदड़ मचने वाली है. डिप्टी सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'सिर्फ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा. अखिलेश और कांग्रेस की सोशल मीडिया का जवाब देना होगा. सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों का जवाब दें. क्या सोशल मीडिया पर चल रहा है इस पर ज्यादा ध्यान न दें. अगर सामाजवादी पार्टी ने लोगों के लिए काम किया होता तो भाजपा दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बना पाती. उन्होंने किसी के लिए काम नहीं किया.
ADVERTISEMENT