खतौली उपचुनाव: CM योगी बोले- कवाल का बवाल सपा का कलंक है, तब रालोद के नेता कहां थे?

यूपी तक

• 12:55 PM • 30 Nov 2022

मुजफ्फरनगर जिले में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल अब तेज हो गई है. यहां बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन ने…

UPTAK
follow google news

मुजफ्फरनगर जिले में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल अब तेज हो गई है. यहां बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और रालोद के नेता अपने-अपने दल के प्रत्याशियों का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा और रालोद पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर के कवाल कांड का जिक्र करते हुए सपा और रालोद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कवाल का बवाल समाजवादी पार्टी का कलंक है. सीएम योगी ने कहा कि निर्दोष सचिन और गौरव जिस निर्मम और बर्बर अत्याचार के शिकार हुए थे, कौन इसके विस्मित कर सकता है.

सीएम ने कहा कि जब कवाल का बवाल हो रहा था, तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. महीनों तक कर्फ्यू लगा था. लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा था. हजारों हिंदू नौजवानों को जेल के अंदर ठूंस दिया गया था. तब सपा के नेता तो नहीं आ सकते थे, लेकिन लोकदल के नेता कहां थे?

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी. जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाने का काम सरकार करेगी.

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से यूपी की कानून-व्यवस्था को एक नजीर बनाया है. पहले कैराना और कांधला से पलायन होता था. हर एक कस्बे में गुंडे एक-एक व्यापारी से गुंडा टैक्स की वसूली करते थे. राह चलते हुए राहगीरों की हत्या कर दी जाती थी. किसान खेत में जाने से डरते थे. बहनें और बेटियां घर से बाहर जाकर खरीददारी नहीं कर सकती थीं. आज व्यापारी वापस लौट आए हैं और बेटियां स्कूल-कॉलेज जानें में डरती नहीं हैं.

सीएम ने कहा,

“किसान अपने खेतों में नहीं जा पाता था, खेतों में जाने से पहले उसके सामानों को उठा लिया जाता था. कभी उसके ट्यूबवेल के कनेक्शन काट दिए जाते थे, कभी मशीन चोरी कर लिए जाते थे तो कभी किसान की हत्या कर दिए जाते थे. आज तो ऐसा नहीं है. आज तो सुरक्षा का वातावरण है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने आगे कहा कि मैंने तो पहले ही कहा है कि अपराधी-माफिया जिस भाषा में समझेगा उसे उसी भाषा में समझाने का काम करो. लेकिन आम जनता की सुरक्षा में किसी को भी सेंध लगाने की छूट मत दो.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सबकी समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता

    follow whatsapp