लखीमपुर खीरी: गोला से BJP विधायक अरविंद गिरी की लखनऊ जाते वक्त हार्ट अटैक से मौत

अभिषेक मिश्रा

• 04:13 AM • 06 Sep 2022

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से विधायक अरविंद गिरी की लखनऊ में मीटिंग में जाते समय अटैक से मौत हो…

UPTAK
follow google news

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से विधायक अरविंद गिरी की लखनऊ में मीटिंग में जाते समय अटैक से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो बार से बीजेपी से विधायक बने अरविंद गिरी मंगलवार सुबह लखीमपुर खीरी जिले के गोला से लखनऊ में मीटिंग के लिए निकले थे, तभी बीच रास्ते में सिधौली के पास चलती गाड़ी में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक अरविंद गिरि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

अरविंद गिरी की निजी प्रोफाइल-

मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद गिरी पुत्र राजेंद्र गिरी का 30 जून 1958 को गोला गोकरननाथ जन्म हुआ था. 21 जून, 1991 को सुधा गिरी से उनकी शादी हुई थी, जिनसे उन्हें 2 पुत्र और 2 पुत्रियां हुईं. अरविंद पिछड़ी (गुसाई) जाति से आते थे.

ये है अरविंद गिरी का राजनीतिक सफरनामा-

  • 1993: छात्र जीवन से राजनीति में आए.

  • 1994: सपा की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय राजनीति की शुरुआत की.

  • 1995: रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतकर गोला पालिकाध्यक्ष बने.

  • 1996: 13वीं विधान सभा में सपा के टिकट पर पहली बार 49 हजार मत पाकर विधायक बने.

  • 1998-1999: लोक लेखा समिति के सदस्य रहे.

  • 2000: दोबारा पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष बने.

  • 2002: सपा के टिकट पर 14वीं विधान सभा के दूसरी बार विधायक बने.

  • 2002-2003: प्राक्कलन समिति के सदस्य बने.

  • 2007: नगर पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष पद पर पत्नी सुधा गिरी को जिताया.

  • 2007: 58 हजार मत पाकर तीसरी बार 15वीं विधानसभा में विधायक बने.

  • 2007-2009: अधिष्ठाता मण्डल के सदस्य रहे.

  • 2007-2009: प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बन्धी समिति के सदस्य रहे.

  • मार्च 2022: 18वीं विधान सभा के लिए भारतीय जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए.

लखीमपुर खीरी: आवारा पशुओं से परेशान था किसान, गुस्से में आकर ट्रैक्टर से जोत दी 3 एकड़ फसल

    follow whatsapp