भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु पर अंतिम वक्त पर दांव लगाया है. आपको बता दें कि बृजेश सिंह प्रिंशु को बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सहयोगी के रूप में जाना जाता है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) ने डॉ. मनोज यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं बृजेश सिंह प्रिंशु?
आपको बता दें कि बीजेपी से ताल ठोंकने वाले बृजेश सिंह प्रिंशु पुरानी राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. इनके दादा राम लखन सिंह 1957 से 1962 तक रारी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे हैं, जबकि इनकी दादी अमरावती सिंह ने 1967 में हुए चुनाव में जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़ा था. यह अलग बात है कि इस चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. वहीं, प्रिंशु के पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह 1982 से 1987 तक जौनपुर जिले के करंजाकला ब्लॉक के प्रमुख रह चुके हैं.
इसके बाद यह सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हो गई और 23 वर्ष बाद सामान्य सीट होने पर 2010 से 2015 तक बृजेश सिंह प्रिंशु करंजाकला के ब्लॉक प्रमुख चुने गए.
आपको बता दें कि 2016 में एसपी सरकार होने के बावजूद विधान परिषद सदस्य (स्थानीय निकाय) के चुनाव में बीएसपी समर्थित प्रत्याशी के रूप मे बृजेश सिंह प्रिंशु ने चुनाव जीतकर सरकार को करारा झटका दिया था.
विधान परिषद में कई मौकों पर बृजेश सिंह प्रिंशु योगी सरकार के साथ खड़े नजर आए हैं. ऐसा कहा जाता है कि प्रिंशु ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने में अहम भूमिका निभाई थी.
विधान परिषद चुनाव: BJP ने जारी की 6 और प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
ADVERTISEMENT