MLC चुनाव: गायत्री प्रजापति के बेटे पर वोटों की खरीद-फरोख्त के आरोप, जानिए क्या है मामला

आलोक श्रीवास्तव

• 06:56 AM • 23 Mar 2022

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एमएलसी चुनाव में वोटों की कथित खरीद फरोख्त को लेकर पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एमएलसी चुनाव में वोटों की कथित खरीद फरोख्त को लेकर पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं. अनिल प्रजापति की पत्नी शिल्पा प्रजापति को समाजवादी पार्टी (एसपी) ने एमएलसी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें...

पहला मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक ऑडियो सामने आया था. इसमें एसपी जिला सचिव रामहेत यादव और जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद के बीच एमएलसी चुनाव में कथित तौर पर प्रधान और बीडीसी की खरीद फरोख्त की बात हो रही है.

आरोप है कि अनुसार रामहेत यादव, इजहार से 10-20 प्रधान और बीडीसी को एसपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की बात की. ऑडियो में कथित तौर पर रामहेत कह रहे हैं, “एसपी प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति से बातचीत हुई है. 40-50 लाख रुपये तक मिल जाएंगे.”

बता दें कि ऑडियो सामने आने के बाद बीजेपी के निवर्तमान एमएलसी और प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने उनकी तहरीर पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. सीओ मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि जगदीशपुर थाने में अनिल प्रजापति, रामहेत यादव और इजहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

दूसरा मामला मुसाफिरखाना का है, जहां कोतवाली में अनिल के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि क्षेत्र पंचायत सदस्य केतारनाथ पासी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

केतारनाथ पासी का आरोप है कि सोमवार रात अनिल प्रजापति दो गाड़ियों से अपने साथियों के साथ आए थे और इस दौरान उन्होंने शिल्पा प्रजापति के पक्ष में वोट करने के लिए एक लाख रुपए देने की बात कही. पासी का आरोप है कि इनकार करने पर अनिल प्रजापति ने गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी भी दी.

केतारनाथ का कहना है कि घटना के समय उनके साथ अंकित सिंह और भरत कुमार नामक शख्स मौजूद थे. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि गायत्री प्रजापति गैंगरेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अमेठी से उनकी पत्नी महराजी प्रजापति ने जीत दर्ज की है.

UP विधान परिषद चुनाव: दो SP उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्‍त, बताई गई ये वजह

    follow whatsapp