यूपी में अपनों ने बढ़ाई बीजेपी के परेशानी! अनुप्रिया पटेल की पार्टी का 5 सीटों पर दावा

संतोष शर्मा

• 08:08 AM • 25 Jul 2023

Uttar Pradesh News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में  बीजेपी के सहयोगी दल अपनी-अपनी सीटों की दावेदारी की पेशकश करने…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में  बीजेपी के सहयोगी दल अपनी-अपनी सीटों की दावेदारी की पेशकश करने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक जिसमें अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने पहले से ज्यादा तकरीबन 5 सीटों की दावेदारी पेश की है, जिसमें प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, फतेहपुर और जालौन सीट की भी मांग की गई है, जो कि पहले अपना दल के पास नहीं थी.

यह भी पढ़ें...

NDA में कैसे सुलझेगी सीट बंटवारे की गुत्थी?

जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए की बैठक में सहयोगी दलों ने अपनी सीट की बात की थी और इस पर मंथन भी किया गया था. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी दल ने अपना दल एस वेल दो भारतीय समाज पार्टी निषाद पार्टी है. जो लोकसभा सीट के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि अपना दल एस ने पिछली बार की तुलना में सीट ज्यादा की मांग की है. इसके साथ साथी सोनभद्र सीट को भी बदलने की बात कही है.

अनुप्रिया पटेल की पार्टी का 5 सीटों पर दावा

पार्टी के सोर्स के मुताबिक एनडीए के साथ हुई बैठक में अपना दल एस के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपनी दावेदारी पेश की और यह भी कहा है कि इस बार सीट है उनके दल के विधायकों की संख्या केबल को ध्यान में रखते हुए दिया जाए. यानी दूसरे सहयोगी दलों से उनको ज्यादा सीटें दी जाए. हालांकि बीजेपी ने अभी अपनी तरफ से इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है.

बीजेपी की बढ़ेगी मुश्किल

अपना दल एस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अपना दल ने इस बार सोनभद्र सीट को बदलने की भी बात कही है. 2019 में सीट अपना दल के कोटे में दी गई थी और इस पर पकौड़ी लाल कोल सांसद थे. सोनभद्र के अलावा बुंदेलखंड अपना दल सीट लेना चाहता है. इसके अलावा जालौन और प्रतापगढ़ पर भी दावेदारी पेश की है. कुल मिलाकर मिर्जापुर प्रतापगढ़ अंबेडकरनगर फतेहपुर और जलन सीट की मांग की गई है. आपको बता दें कि बीजेपी के सहयोगी दलों में निषाद पार्टी के 6 विधायक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधाय,क जबकि अपना दल एस के 13 विधायक इस समय उत्तर प्रदेश में है.

    follow whatsapp