Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है. वहीं सभी बड़े राजनीतिक दल अपनी कमर कसते नजर आ रहे हैं. जिसके तहत अब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले चुनावों से बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. उधर वोट प्रतिशत में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव के इस गहमागहमी के बीच उत्तर प्रदेश के 80 सीटों को लेकर एक सर्वे सामने आया है, जिसमें बसपा को लेकर बड़ा दावा किया गया है.
ADVERTISEMENT
सर्वे में बड़ा दावा
इंडिया टीवी और सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि आज अगर चुनाव हुए तो यूपी में किसे कितनी सीट मिलेगी. खास बात यह है कि इस ओपनियन पोल में सीटों के आंकड़े पार्टी वाइज जारी किए गए हैं. आइए आपको इस सर्वे के नतीजे बताते हैं.
इंडिया टीवी-CNX के आंकड़ों के अनुसार
- BJP- 70
- SP-4
- CONGRESS- 2
- APNA DAL- 2
- SBSP-1
- RLD-1
- BSP-0
यानी इस सर्वे में समाजवादी पार्टी को महज 4 सीटों का अनुमान जताया गया है. अगर पूरे इंडिया गठबंधन की बात करें और कांग्रेस के साथ आरएलडी की सीटें जोड़ भी दें, तो ये आंकड़ा 7 सीटों तक पहुंचता है. यानी इस सर्वे के मुताबिक तो विपक्ष का यह गठबंधन यूपी में बीजेपी को चुनौती देता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी इस सर्वे के हिसाब से अकेले 70 सीट जीतती नजर आ रही है. साल 2019 में भी उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी लहर चली थी. इस दौरान एनडीए ने कुल 64 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था. अखिलेश और मायावती का सपा-बसपा गठबंधन था. तब बसपा को 10 तो वहीं सपा को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली लोकसभा सीट पर ही जीत मिली थी.
ADVERTISEMENT