सर्वे: यूपी में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ कर पाएगा खेल? लोकसभा चुनाव में BJP, अखिलेश को मिलेंगी इतनी सीट

यूपी तक

29 Jul 2023 (अपडेटेड: 29 Jul 2023, 03:08 PM)

Uttar Pradesh News: यूपी में अब 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का रण सज चुका है और सारे दल मिशन 2024 की…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: यूपी में अब 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का रण सज चुका है और सारे दल मिशन 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. अक्सर सियासत में कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. जो पार्टी यूपी में ज्यादा सीटें लाने में सफल होती है उसकी केंद्र में सरकार बनाने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की कोशिश यूपी में अच्छा प्रदर्शन करने की रहती हैं. वहीं बीजेपी से लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीतने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अगले साल 2024 में यूपी में बीजेपी और विपक्ष का प्रदर्शन कैसा रहेगा. सियासी गहमागहमी के बीच न्यूज चैनल इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे ने अपने ताजे आंकड़े जारी कर दिए हैं.

ताजे आंकड़े जानने से पहले हम आपको बता दें कि 2019 में बीजेपी ने सपा और बसपा के महागठबंधन के बावजूद यूपी की 80 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि सपा-बसपा महागठबंधन को 15 सीटें मिली थीं. इसमें 10 सीटें बसपा और 5 सीटें सपा के खाते में गई थीं.

किसे मिल रही कितनी सीट

न्यूज चैनल इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के अनुसार, NDA इस बार भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने वाला है. सर्वे के अनुसार, NDA गठबंधन 80 में से 73 सीटें जीतते हुए दिख रहा है. इसमें बीजेपी 70, अनुप्रिया पटेल का अपना दल 2, ओपी राजभर का सुभासपा 1 सीट जीत सकता है. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल समाजवादी पार्टी 4, कांग्रेस 2, रालोद 1 सीट जीत सकता है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तरह मायावती की पार्टी बसपा का इस लोकसभा में भी बुरा हाल होता नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनावों में 10 सीट जीतने वाली बसपा इस बार एक भी सीट नहीं जीत रही है.

वहीं अगर मत प्रतिशत की बात करें तो BJP 52%, सपा 23%, बसपा 12%, कांग्रेस 4% और अन्य 9% मत प्राप्त कर सकते हैं.

    follow whatsapp