लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर CM योगी ने जाहिर की ये बड़ी चिंता, जानिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के अवसर पर सोमवार को लखनऊ (Lucknow News) में…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के अवसर पर सोमवार को लखनऊ (Lucknow News) में ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि ‘हम सभी जानते हैं कि जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में व्यापक जागरूकता के कार्यक्रम विगत 5 दशकों से देश में चल रहे हैं. एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है. लेकिन यह उपलब्धि तभी है जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके.’

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने विश्व, भारत और फिर यूपी में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा,

  • “हमें यह ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन भी पैदा न होने पाए.”

  • “ऐसा नहीं है कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड, उनका प्रतिशत ज्यादा हो और जो मूल निवासी हों उन लोगों की आबादी की स्थिरीकरण में हम लोग जागरूकता के माध्यम से जनसंख्या संतुलन की स्थिति पैदा करें.”

  • “यह एक चिंता का विषय हर उस देश के लिए है, जहां पर जनसंख्या संतुलन की स्थिति पैदा होती है, जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति पैदा होती है.”

  • “रिलिजियस डेमोग्राफी पर भी इसका असर पड़ता है और एक समय के बाद वहां अव्यवस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है.”

  • “इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करें तो जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा से ऊपर उठकर समाज में समान रूप से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम के साथ जुड़ने की आवश्यकता है.”

सीएम योगी के अनुसार, “जनसंख्या नियंत्रण में आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत समिति समेत अन्य प्रतिनिधिगण, शिक्षकगण इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर और बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं. इस दिशा में सामूहिक प्रयास होना चाहिए.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में इस बेहतरीन प्रयास को हमें जनसहभागिता, धर्म गुरुओं व अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या स्थिरीकरण के अपने लक्ष्य को जन-जागरूकता के माध्यम से प्राप्त करेगा.”

उत्तर प्रदेश सरकार गोरखपुर में होटल प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेगी: CM योगी

    follow whatsapp