Majhawan By-Election 2024 Result: बीजेपी की सुचिस्मिता ने सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद को इतने वोटों से हराया

यूपी तक

23 Nov 2024 (अपडेटेड: 23 Nov 2024, 03:21 PM)

मझवां विधानसभा उपचुनाव LIVE: 23 नवंबर को मझवां उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच होने की उम्मीद है.

सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद और बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या (फाइल फोटो)

सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद और बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या (फाइल फोटो)

follow google news

मझवां विधानसभा उपचुनाव: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या ने 4936 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद को बड़े अंतर से हराकर यह सीट अपने नाम कर ली है. बता दें कि यह सीट पहले निषाद पार्टी के पास थी.  लेकिन डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थी.  भाजपा ने इस उपचुनाव में सुचिस्मिता मौर्या पर भरोसा जताया, जो पहले भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. 

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को प्रमुखता से उठाया. वहीं, विपक्ष ने भी इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाया. लेकिन सुचिस्मिता मौर्या की लोकप्रियता और भाजपा की चुनावी रणनीति ने बाजी मार ली.

इस जीत के साथ मझवां में भाजपा ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. सुचिस्मिता मौर्या ने अपनी जीत का श्रेय जनता के विश्वास और पार्टी के संगठनात्मक प्रयासों को दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत मझवां के विकास और क्षेत्र की प्रगति के लिए समर्पित होगी.
 

  • 03:21 PM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी की सुचिस्मिता जीतीं, मिले इतने वोट

    Majhawan By-Election Results Live: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या ने 4936 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद को बड़े अंतर से हराकर यह सीट अपने नाम कर ली है.

  • 01:50 PM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या 4033 वोटों से आगे

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी को मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार 4033 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • 01:12 PM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: फिर इतने वोटों से आगे हुईं सुचिस्मिता मौर्या

    Majhawan By-Election Results Live: आपको बता दें कि 19वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्या 2977 मतों से आगे हो गई हैं. उन्हें 48049 वोट जबकि सपा की ज्योति बिंद को 45072 मत मिले हैं.

  • 12:19 PM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या 1968 वोटों से आगे

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी को मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार 1968 वोटों से आगे चल रही हैं. बता दें कि सुचिस्मिता मौर्य को 37226 वोट मिले हैं.वहीं सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद को 35258 वोट मिले हैं.
     

  • 12:08 PM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी उम्मीदवार 2430 वोटों से आगे

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी को मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार 2430 वोटों से आगे चल रही हैं. बता दें कि सुचिस्मिता मौर्य को 35169 वोट मिले हैं.वहीं सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद को 32739 वोट मिले हैं.
     

  • 11:55 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live:बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रहीं सपा की ज्योति बिंद

    Majhawan By-Election Results Live:बीजेपी को मझवां विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या को कांटे की टक्कर दे रही हैं.  . दोनों के बीच मुकाबला बेहद तगड़ा हो गया है, और यह सीट किसके नाम होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है. सपा की ज्योति बिंद ने इस चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है.

  • 11:04 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 5081 मतों से आगे

    Majhawan By-Election Results Live: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या अब 5081 वोटों से आगे चल रही हैं. सातवें राउंड की वोटिंग में बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को 18608 वोट मिले हैं.वहीं सपा की ज्योति बिंद को 13527 वोट मिले हैं. यह बढ़त भाजपा के लिए राहत की खबर है, क्योंकि मझवां सीट पहले निषाद पार्टी के पास थी और अब यह सीट उपचुनाव के कारण खाली हो गई थी.
     

  • 10:32 AM • 23 Nov 2024

    बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 5172 मतों से आगे

    बीजेपी की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर 5,172 मतों से आगे चल रही हैं. छठवें राउंड की काउंटिग में सुचिस्मिता मौर्या को 16423 वोट मिले हैं. वहीं सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद को 1251 मिले हैं.
     

  • 10:16 AM • 23 Nov 2024

    बीजेपी 4 हजार से अधिक वोटों से आगे

    Majhawan By-Election Results Live: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या अब 4,000 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.यह बढ़त भाजपा के लिए राहत की खबर है, क्योंकि मझवां सीट पहले निषाद पार्टी के पास थी और अब यह सीट उपचुनाव के कारण खाली हो गई थी.
     

  • 09:36 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य आगे

    Majhawan By-Election Results Live: मझवां विधानसभा सीट पर चल रही मतगणना में भाजपा की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या 2333 मतों से आगे चल रही हैं.शुरुआती रुझानों में उनकी स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है और यह स्पष्ट हो रहा है कि वह फिलहाल अपनी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं.
     

  • 09:16 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: इतने वोटों से आगे हैं सुचिस्मिता मौर्या

    Majhawan By-Election Results Live: मझवां में शुरूआती रूझानों के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या 1500 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं सपा उम्मीदवार ज्योति बिन्द पीछे चल रही हैं. बता दें कि मिर्जापुर की मझवां सीट निषाद पार्टी के डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. 
     

  • 09:06 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: मझवां से कौन आगे

    Majhawan By-Election Results Live: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना में फिलहाल जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं, उनके अनुसार भाजपा और सपा के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या आगे चल रही हैं.
     

  • 08:55 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: किसके सिर सजेगा जीत का ताज

    Majhawan By-Election Results Live: मझवां विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूआती रूझानों के अनुसार सपा-बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कुछ ही देर में चुनावी परिणाम यह साफ करेंगे कि मझवां की जनता ने किसे अपना नया प्रतिनिधि चुना है और कौन बनेगा इस सीट का नया विधायक.

  • 08:47 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: निषाद पार्टी के पास थी मझवां सीट

    मझवां विधानसभा सीट पहले निषाद पार्टी के पास थी, जिसे डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीता था. हालांकि, उनके लोकसभा सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई, जिससे उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

    निषाद पार्टी, भाजपा के साथ गठबंधन का हिस्सा है, और इस बार भाजपा ने अपने उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या को मैदान में उतारा है. सुचिस्मिता इससे पहले 2022 तक इस सीट की विधायक रह चुकी हैं.
     

  • 08:45 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: बीजेपी सपा में जोरदार टक्कर

    मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
     

  • 08:37 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटों की गिनती

    मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है. प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके. फिलहाल शुरुआती रुझानों का इंतजार किया जा रहा है, और उम्मीद है कि नतीजे शाम तक घोषित हो जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात हैं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
     

  • 08:13 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: मझवां सीट से कौन-कौन हैं उम्मीदवार

    Majhawan By-Election Results Live: मिर्जापुर की मझवां सीट निषाद पार्टी के डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) से डॉ. ज्योति बिन्द, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सुचिस्मिता मौर्य और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से दीपक तिवारी ‘दीपू’ चुनावी मैदान में उतारा है.
     

  • 08:11 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: मझवां विधानसभा को आज मिलेगा नया विधायक

    Majhawan By-Election Results Live: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट को आज नया विधायक मिलने जा रहा है. उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है.
     

  • 08:04 AM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election Results Live: कौन जीतेगा मझवां सीट

    Majhawan By-Election Results Live: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर किसकी जीत होगी, यह सवाल इस समय सबके मन में है. निषाद पार्टी के डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

    भाजपा ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या को मैदान में उतारा है, जो पहले भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं, विपक्षी दल भी अपनी मजबूत पकड़ दिखाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. शुरुआती रुझानों और मतगणना के नतीजों के आधार पर ही यह साफ हो सकेगा कि मझवां की जनता किसे अपना नया प्रतिनिधि चुनती है.  फिलहाल, सभी की निगाहें मतगणना के अंतिम परिणाम पर टिकी हुई हैं.

  • 08:01 AM • 23 Nov 2024

    मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस सीट पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह निषाद पार्टी के डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी.

    भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है, जो 2022 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. मतगणना के शुरुआती रुझान आने का सिलसिला जल्द शुरू होगा, जिससे यह साफ हो सकेगा कि मतदाताओं ने इस बार किस पर भरोसा जताया है.

follow whatsapp