UP Political News: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 18 मई को एमर्जेन्सी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक के जरिए मायावती निकाय चुनाव में हुई हार की समीक्षा करेंगी. वहीं, सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बैठक में मायावती कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं.
ADVERTISEMENT
धांधली से भाजपा ने चुनाव में अधिकतर सीटें जीतीं: मायावती
इससे पहले मायावती ने नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर असंतोष जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया था कि सत्ताधारी पार्टी धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी चुनाव में ऐसा ही हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर भाजपा को इसका जवाब जरूर मिलेगा. दूसरी तरफ, भाजपा ने मायावती के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान घोर हताशा का परिचायक है.
निकाय चुनाव में रहा भाजपा का दबदबा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में शनिवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा ने राज्य के सभी 17 नगर निगमों के महापौर पद पर एकतरफा जीत हासिल की है. किसी भी विपक्षी दल को महापौर सीट पर जीत नहीं मिली। नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी भाजपा का दबदबा रहा.
ADVERTISEMENT