UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम अब सबके सामने हैं. लोकसभा चुनाव में मिली निराशा के बाद इन उपचुनाव के चलते यूपी के भीतर भाजपा कैंप में फिर से खुशी की लहर आई है. प्रदेश की 9 में से 7 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि सपा ने 2 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा का प्रदर्शन फिर से निराशाजनक रहा. बसपा इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी. यूपी Tak की इस खबर में आगे विस्तार से जानिए सभी 9 सीटों पर बसपा कौनसे नंबर पर रही और कहां उसकी वहज से दूसरी पार्टी को फायदा मिला.
ADVERTISEMENT
- आपको बता दें कि मीरापुर में रालोद की मिथिलेश पाल ने जीत हासिल की. यहां दूसरे पर सपा की सुम्बुल राणा रहीं. यहां पर महज 3248 वोटों के साथ बसपा पांचवें नम्बर रही.
- फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल 78289 वोट हासिल कर चुनाव जीते. यहां 66984 वोटों के साथ सपा के मुज्तबा सिद्दीकी दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह को यहां 20342 वोट मिले.
- कटेहरी में भाजपा के धर्मराज निषाद ने 104091 वोटों के साथ विजय हासिल की. यहां सपा की शोभावती वर्मा को 69577 वोट मिले. वहीं, बसपा के अमित वर्मा को 41647 वोट मिले.
- मझवां में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को 77737 वोटों के साथ जीत मिली. यहां सपा की ज्योति बिंद 72815 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं, बसपा के दीपक तिवारी 34927 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे.
- गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत हासिल की. यहां दूसरे नंबर पर सपा के सिंह राज जाटव रहे. बसपा यहां 10736 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही.
- खैर में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर चुनाव जीते. यहां सपा की चारु केन दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं बापसा के पहल सिंह 13365 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
- करहल में सपा के तेज प्रताप यादव ने कामयाबी का स्वाद चखा. यहां दूसरे नंबर पर भाजपा के अनुजेश यादव रहे. वहीं, 8409 वोटों के साथ बसपा के अवनीश कुमार शाक्य तीसरे नंबर पर रहे.
- कुंदरकी में इतिहास रचते हुए भाजपा के रामवीर सिंह ने चुनाव जीता, यहां सपा के मोहमाद रिजवान दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, बसपा के राफतुल्ला को यहां महज 1089 वोट ही मिले.
- सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की. यहां भाजपा के सुरेश अवस्थी दूसरे नंबर पर रहे. वहीं बसपा के वीरेंदर कुमार 1410 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
भाजपा की जीत पर CM योगी ने ये कहा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो नौ विधानसभा सीट में से सात पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ है.” उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है. उनका अनुकरणीय नेतृत्व सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में डबल इंजन सरकार को आगे बढ़ा रहा है. साथ ही हमें कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा है.”
ADVERTISEMENT