बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को अहम बैठक की. मायावती ने बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों को साफ निर्देश दिए कि 2024 लोकसभा चुनाव में मिशन मोड में काम किया जाए. बैठक में उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बीजेपी की सोची समझी साजिश है स्थानीय निकाय चुनाव को समय से नहीं कराना.
ADVERTISEMENT
मायावती ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि को नये साल में नये जोश व उमंग के साथ नये अनुकूल हो रहे माहौल में जनाधार को तेजी से बढ़ाकर पार्टी व मूवमेन्ट को चुनाव जीतने के लिए पूरे जी-जान से लग जाए. हर स्तर पर अपने तन मन धन के संघर्ष से पार पाना है.
भाजपा पर हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी की सोची समझी साजिश है स्थानीय निकाय चुनाव को समय से नहीं कराना. गरीबों की लापारी व युवाओं की बेरोजगारी दूर करने अस्त करती महंगाई को कम करने में सरकार की कथनी व करनी में अन्तर है. भाजपा के खास रहे व्यावारी वर्ग भी जीएसटी के जंजाल से काफी तंग व बेहाल है. अब यूपी में भी जीएसटी की छापेमारी और इनके इन्सपेक्टर राज से परेशान होकर आन्दोलन करने को मजबूर है. देश के करोड़ों शिक्षित वर्ग रोजगार पाकर अपने थोड़े अच्छे दिन के लिए तरस रहे हैं. सरकारी वायदे व घोषणाएं अब उन्हें चूमने लगी है. ऐसे में खासकर बी.एस.पी. को उन्हें नये उम्मीद के किरण बनकर फिर से उमरना है. जिसके लिए पूरे तन मन धन से संघर्ष लगातार जारी रखना है.
मायावती ने एक दिवसीय सम्मेलन में सभी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय और जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि गांव गांव जाकर पार्टी का जनाधार बढ़ाएं मूवमेंट को मजबूत बनाने के लिए नई रणनीति के साथ पूरे जी-जान से काम करें.
मायावती ने भाजपा पर आरोप लगाया कि हेट स्पीच, धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर व समय बर्बाद करती रही निकाय चुनाव के लिए अगर ओबीसी आरक्षण करा लिया होता तो आज चुनाव ना टलता या पूरी तरीके से भाजपा ने साजिश के तहत षड्यंत्र करते हुए चुनाव टाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही चोर आरक्षण विरोधी पार्टियां हैं. यही कारण है कि इन दोनों पार्टियों ने आपस में मिलकर पहले एससी व एसटी वर्ग क उत्थान के लिए उनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को लगभग निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया और अब वही बुरा रवैया ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ भी हर जगह किया जा रहा है.
यूपी में अकेली पड़ी कांग्रेस! भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होंगे अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT