बेटे-बहू जिस मर्सिडीज में थे उसके उड़ गए चीथड़े, मंत्री नंदी की भी सावन में ही बची थी जान

यूपी तक

• 09:08 AM • 31 Jul 2024

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका की कार मंगलवार को डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका की कार मंगलवार को डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे के चलते दोनों दंपति घायल हो गए. हादसे की वजह से जिस मर्सिडीज कार में दोनों बैठे थे उसके परखच्चे उड़ गए. अब इस मामले पर खुद कैबिनेट मंत्री नंदी की प्रतिक्रिया सामने सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

मंत्री नंदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "आज दिल्ली से लखनऊ लौटते समय बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी! तस्वीरों की भयावहता देखकर यही लगता है कि जैसे स्वयं महादेव ने साक्षात् उपस्थित होकर किसी अनहोनी को टाल दिया."

 

 

उन्होंने आगे कहा, "सावन का पवित्र-पावन माह, महादेव की भक्ति-उपासना का महापर्व और इस दुर्घटना में बड़ी क्षति से बाल-बाल संरक्षण! मन-मस्तिष्क में 12 जुलाई 2010 की वह विकट घटना कौंध गयी, जब इसी सावन के महीने में महादेव ने मुझे मौत के मुँह से वापस खींच लिया था! सब कालों के काल महाकाल की कृपा का चमत्कार है! भगवान भोलेनाथ के चरणों में बारम्बार भावुक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं! माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी एवं सहयोगी माननीय मंत्रीगणों ने फोन करके बेटे/बहू का हाल-चाल लिया और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की! हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं!" 

बकौल नंदी, "इस कठिन समय में तमाम परिजनों, ईष्ट-मित्रों, शुभचिंतकों, चाहने वालों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं के प्रार्थना संदेश प्राप्त हो रहे हैं! आपके सूचनार्थ बेटे और बहू सुरक्षित हैं! कुछ चोटें हैं, जिनका डॉक्टर्स की निगरानी में समुचित उपचार चल रहा है! इस कठिन समय में आप सभी के अपनत्व, स्नेह और आत्मीय शुभकामनाओं के प्रति पूरे परिवार की ओर से कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित करता हूं"

 

 

गौरतलब है कि तिर्वा थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सायं पांच बजे गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदी के पुत्र अभिषेक गुप्ता एवं उनकी पत्नी घायल हो गये। दोनों दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें तिर्वा के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया.

    follow whatsapp