यूपी विधानसभा सत्र का नजारा इस बार बदला हुआ दिखेगा. सत्र के दौरान मंडप में मोबाइल ले जाने पर रोक होगी. 66 साल बाद योगी सरकार में नए नियमों के तहत विधानसभा का सत्र संचालित होगा. खास बात ये है कि हर सत्र की शुरुआत में सदन में हंगामे के दौरान दिखने वाले बैनर पोस्टर पर भी रोक लगाई गई है. यूपी विधानसभा का सत्र 28 नवंबर से शुरू हो रहा है.
ADVERTISEMENT
नई नियमावली के तहत संचालित होगा सत्र
28 नवंबर से शुरू होने वाला यूपी विधानसभा का सत्र खास होगा. पिछले सत्र में पारित विधानसभा की नई नियमावली के तहत विधानसभा संचालित की जाएगी. विधानसभा की नई रूल बुक के अनुसार विरोध प्रदर्शन के लिए सदन के अंदर बैनर-पोस्टर ले जाने को प्रतिबंधित किया गया है.
हर सत्र में विपक्ष विरोध में बैनर पोस्टर लहराकर आपका विरोध जताता रहा है. यही नहीं माननीयों के सदन में मोबाइल के जाने पर भी रोक होगी. 66 साल बाद यूपी विधानसभा की नियमावली में बदलाव हुआ है. अब नई नियमावली के तहत पहली बार सत्र का संचालन होगा.
महिला विधायकों के लिए खास होगा सत्र
इस सत्र की एक खास बात ये होगी कि महिला विधायकों में बोलने में वरीयता मिलेगी. यूपी विधानसभा पहले ही महिलाओं के लिए खास दिन तय कर इतिहास बना चुका है.
22 सितंबर 2022 को यूपी विधानसभा ने महिला विधायकों के लिए निर्धारित किया था, जिसमें महिला विधायकों को ही बोलने में प्राथमिकता दी गई थी. इस बार भी महिला विधायकों को बोलने में प्राथमिकता दी जाएगी.
29 नवंबर को यूपी का अनुपूरक बजट
यूपी विधानसभा का सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा. इसके अगले दिन प्रदेश का अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा. सत्र के पहले दिन सदन के वर्तमान और भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा. इस बार वर्तमान सदस्य लखनऊ पूर्वी से विधायक आशुतोष टंडन का निधन हुआ है. श्रद्धांजलि के बाद यूपी विधानसभा की कार्यवाही बुधवार के लिए स्थगित हो जाएगी.
वहीं, 29 नवंबर को प्रथम पहर में अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 29 नवंबर को दोपहर 12:30 के बाद वित्तीय साल 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.
संक्षिप्त सत्र में तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी. साथ ही अनुपूरक बजट को पास कराया जाएगा. सत्र 1 दिसंबर को समाप्त होगा.
ADVERTISEMENT