Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के होने में अब कुछ ही महिनों का समय बचा है. कुछ महिनों बाद ये साफ हो जाएगा कि देश की सत्ता पर मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगा रही है या फिर कोई नई चेहरा वहां काबिज होने जा रहा है. वहीं केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार को काबिज हुए दस साल से ज्यादा का वक्त होने जा रहा है. इस दौरान सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जो ऐतिहासिक कहे जा सकते हैं. कई मोर्चों पर सरकार बैकफुट पर भी नजर आई और उसे आलोचना का शिकार होना पड़ा. मोदी सरकार की उपलब्धियों पर क्या हैं इसपर देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया.
ADVERTISEMENT
क्या है मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि
बता दें कि सर्वे के मुताबिक, अगर इस समय देश में चुनाव होते हैं तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इस सर्वे से यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता देश में बढ़ी हैं. इस सर्वे में शामिल 42 फीसदी लोगों ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर नरेंद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता की बड़ी उपलब्धि है. बीती 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. पीएम मोदी इस दौरान मुख्य यजमान थे.
सर्वे में लोगों ने कही ये बात
वहीं देश के मिजाज सर्वे में राम मंदिर के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता जो दूसरी सबसे बड़ी वजह है वो उनकी वैश्विक छवि है. इस सर्वे में 19 फीसदी लोगों का मानना है कि, वैश्विक स्तर पर भारत की छवि में जो बदलाव हुआ है, भारत की अध्यक्षता में G-20 का आयोजन होना पीएम की छवि के लोकप्रिय होने की वजह है. 12 फीसदी लोगों का मानना है कि, कश्मीर से आर्टिकल 370 को रद्द करना पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह है.
आपको बता दें कि, इंडिया टुडे ने यह सर्वे C- वोटर के साथ मिलकर किया है. सर्वे में पूरे देश के 35801 लोगों के रिस्पांस शामिल किया गया है. उन्हीं से मिले जवाबों के आधार पर यह डाटा तैयार किया गया है.
ADVERTISEMENT