MOTN Survey: आज हुए चुुनाव तो सपा और कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीट? देखें सर्वे के ताजा आंकड़े

यूपी तक

• 09:03 PM • 22 Aug 2024

MOTN Survey: इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन सर्वे (Mood of the Nation Poll) के ताजा आंकड़ों से उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi

Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi

follow google news

MOTN Survey: इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन सर्वे (Mood of the Nation Poll) के ताजा आंकड़ों से उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सर्वे के अनुसार, अगर आज उत्तर प्रदेश में चुनाव होते हैं, तो समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. सर्वे में इंडिया इंडिया गठबंधन को 40 जबकि NDA को 39 सीटें मिलने की बात कही गई है. खबर में आगे जानिए इंडिया गठबंधन की इन 40 सीटों में सपा और कांग्रेस के खाते में कितनी सीट आएंगी.

यह भी पढ़ें...

सपा और कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीटें?

 

MOTN Survey के अनुसार, इंडिया गठबंधन में सपा को 34 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. NDA में भाजपा को 35, जबकि अपना दल (सोनेलाल) को 2 और रालोद के खाते में भी 2 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. वहीं, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा को फिर से 0 सीटें मिलने की बात कही गई है. दूसरी तरफ अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

 

 

किसे मिलेंगे कितने % वोट?

सर्वे में सामने आया है कि भाजपा नीत एनडीए को 45.5% जबकि इंडिया गठबंधन को 43% मिल सकते हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में NDA को 43.31% वोट जबकि इंडिया गठबंधन को 43.52% वोट मिले थे. सर्वे के अनुसार, अन्य को 11.5% वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो लोकसभा चुनाव में 13.17% था.  MOTN के अगस्त के सर्वे के आंकड़ों से यह पता चल रहा है कि आज चुनाव होने पर यूपी में NDA का वोट प्रतिशत बढ़ सकता है, जबकि इंडिया गठबंधन और अन्य को नुकसान की बात सामने आई है. 


कब हुआ ये सर्वे?

बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.

    follow whatsapp