MOTN Survey: आज हुए चुनाव तो क्या पलट जाएगा खेल? जानिए कांग्रेस-BJP को मिलेंगी कितनी सीट

यूपी तक

• 08:59 PM • 22 Aug 2024

MOTN सर्वे के अनुसार, अगर आज चुनाव होते हैं तो BJP और कांग्रेस में किसे कितनी सीटें मिलेंगी? जानिए चौंकाने वाले आंकड़े और किसकी होगी जीत.

UPTAK
follow google news

Mood of the nation survey August 2024: जून 2024 में देश में हुए लोकसभा चुनाव परिणामों ने बीजेपी को चौंका दिया. 400 पार के नारे लेकर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को 240 सीटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस अपनी सीटों की टैली 99 तक ले गई औऱ इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत पाने से रोक दिया. वैसे बीजेपी के एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला और खासकर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन से लगातार तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बने. अब सवाल यह है कि क्या जून के बाद अगस्त में आकर बीजेपी के लिए माहौल कुछ बदला या हालात और खराब हुए. इस बात का जायजा मिला है इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन के लेटेस्ट सर्वे के आंकड़ों में. 

यह भी पढ़ें...

इस सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हुए, तो किस पार्टी की सरकार बनेगी. 22 अगस्त को सामने आए इस आंकड़े के मुताबिक एनडीए को 299 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 244 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 106 सीटें मिलने का अनुमान हैं. इंडिया गठबंधन को 233 सीटें मिलने का अनुमान है. 

 

 

सर्वे के मुताबिक एनडीए को 43.7 फीसदी, इंडिया का 40.3 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिल सकता है. अकेले बीजेपी को 38 फीसदी और कांग्रेस को 25.4 फीसदी वोट मिल सकता है. 

यानी बीजेपी को 4 सीटों का और कांग्रेस को 7 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है. वोट शेयर के मामले में भी बीजेपी को करीब डेढ़ फीसदी और कांग्रेस को 4 फीसदी का फायदा मिलता नजर आ रहा है.

कब हुआ ये सर्वे?

बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.

    follow whatsapp