दिग्गज समाजवादी नेता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. इसके बाद मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच उनके बड़े बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री की अस्थियों का विसर्जन किया था. आज यानी बुधवार को अखिलेश प्रयागराज में नेताजी की अस्थियां विसर्जित करेंगे. मगर इस बीच मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने मीडिया से बात की है.
ADVERTISEMENT
मुलायम के छोटे बेटे ने कहा,
“यह परिवार और प्रदेश का नुकसान है. बहुत बड़े लीडर को खोया है. उनको (मुलायम सिंह यादव) हर तरीके से याद किया जा रहा है. पूरा प्रदेश याद कर रहा है.”
प्रतीक यादव
‘मुलायम सिंह की सियासी विरासत को कैसे आगे बढ़ाएंगे?’ इस सवाल के जवाब में प्रतीक यादव ने कहा, “देखिए…मैं सियासत में तो हूं नहीं. मेरा काम पिछले कुछ वर्षों से कुछ और रहा है. मैं तो बिजनेसमेन हूं और अभी से नहीं पिछले कई वर्षों से हूं. सियासत नेताजी की बहुत बड़ी है और बढ़ती ही रहेगी, अखिलेश भैया चला रहे हैं उसको. मैं अपने बारे में बता सकता हूं, सियासी विरासत के बारे में आप मुझसे न पूछें तो ज्यादा बेहतर होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “पिता के तौर पर नेताजी ने बहुत कुछ सिखाया है. उनके संस्कार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारे साथ रहेगी.”
अखिलेश यादव को कैसे सपोर्ट करेंगे? इस पर प्रतीक ने कहा, “परिवार एक है और पूरा सपोर्ट है.”
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह 82 वर्ष के थे. उनकी अंत्येष्टि 11 अक्टूबर को इटावा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में की गई थी.
मुलायम सिंह यादव को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग, सपा नेता ने राष्ट्रपति को लिखा लेटर
ADVERTISEMENT