Uttar Pradesh News : मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar School Video) के निजी स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर मामले को लेकर बच्चे के घर पहुंचकर मुलाकात की है. संजीव बालियान ने इस दौरान कहा कि कुछ लोग इस मामले को राजनीतिक रूप देकर हिंदु-मुस्लिम कराना चाहते थे. लेकिन जिस तरीके से इस मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर जाति धर्म के एंगल से जोड़ने की कोशिश की जा रही है वह पूरी तरह से गलत है.
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिया बड़ा बयान
मुजफ्फरनगर में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘बच्चे की पिटाई गलत की गई है. इस मामले में कार्रवाई होगी. हमारी सहानूभूति उसके साथ है, लेकिन जिस तरीके से इस मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर जाति धर्म के एंगल से जोड़ने की कोशिश की जा रही है वह पूरी तरह से गलत है.’ बता दें कि शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल का वीडियो सामने आया था. वीडियो में कथित तौर पर धार्मिक पहचान के आधार पर मासूम छात्र की पिटाई की गई थी.
ओवैसी ने कर दी ये बड़ी मांग
वहीं इस मामले में मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ी मांग की है. हैदराबाद के सांदस ने कहा कि, ‘हमारी मांग है के पुलिस सख़्त क़ानून का इस्तेमाल करें. मैंने बच्चे के वालिद से बात की, और उन्हें बताया की अगर वो चाहें तो हम लड़के की तालीम का इंतज़ाम हैदराबाद में करवा सकते हैं.’
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मुजफ्फरनगर के स्कूल में हुई घटना को लेकर यूपी की सियासत तेज है. इस मामले को लेकर विपक्षी नेता हमलावर हैं. बता दें कि मुज़फ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव से सामने आया है. यहां नेहा पब्लिक स्कूल नाम का स्कूल संचालित होता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तृप्ता त्यागी नाम की टीचर एक मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही है. टीचर बकायदा अन्य बच्चों को निर्देश देती है कि वह आए और उस बच्चे के थप्पड़ मारे. महिला टीचर का फरमान सुनते ही 2 बच्चे आते हैं और मासूम को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस दौरान मासूम बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है.
टीचर के खिलाफ दर्ज हुआ केस
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में राहुल गांधी, जयंत चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा है. फिलहाल इस मामले में जमकर सियासत भी हो रही है. वहीं इस मामले को लेकर आरोपी टीचर तृत्पा त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT