गडकरी बोले- ”किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी होगा”, प्लान भी बताया

यूपी तक

• 02:28 PM • 23 Dec 2021

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि दो पहिया और चार पहिया वाहन जल्द ही सौ फीसदी इथेनॉल पर…

UPTAK
follow google news

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि दो पहिया और चार पहिया वाहन जल्द ही सौ फीसदी इथेनॉल पर चलेंगे, जिससे किसानों की आय भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें...

गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा,

‘‘चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों- मजदूरों का जीवन स्तर उठाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि किसान अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी होगा. अब दोपहिया और चार पहिया वाहन शत-प्रतिशत पेट्रोल के साथ शत-प्रतिशत इथेनॉल से चलेंगे जो किसान का तैयार किया हुआ है. इससे किसानों की आय बढ़ेगी, प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी.’’

नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर भी कर दिए हैं और दो-तीन दिन में इसको लेकर परामर्श जारी हो जाएगा.

मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गडकरी ने बटन दबाकर 8364 करोड़ रुपये की लागत वाले 139 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

गडकरी ने कहा कि विकास की एक नयी प्रक्रिया के साथ मेरठ का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक प्रकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये के कार्य पूरे कर चुके हैं. एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये के कार्य चल रहे हैं. आने वाले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये के कार्य और कराये जाएंगे.’’

गडकरी ने कहा कि आज जिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया जा रहा है उसकी लागत 10265 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि पहले मेरठ से दिल्ली जाने में 3-4 घंटे लगते थे अब यही दूरी 40 से 50 मिनट में पूरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, दिल्ली से हरिद्वार 2 घंटे में, दिल्ली से कटरा 6 घंटे, में दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में, दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में और दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून का नया मार्ग बनाया जा रहा है.

गडकरी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें मेरठ के इनर रिंग रोड के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी तो इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जाएगा.

गडकरी बोले- ‘फिर योगी पर भरोसा जताइए, यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी’

    follow whatsapp